इस ट्रिक से झटपट उबालें अंडा, टूटने और फूटने की नहीं होगी टेंशन

Ritu raj

Jun 1, 2024

सेहत के लिए फायदेमंद अंडा

अंडा उबाल कर खाना सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है। इसमें प्रोटीन और पोषक तत्‍व पाए जाते हैं।

Credit: iStock

मोदी, मुगल और मनेर के लड्डू

ब्रेकफास्‍ट में अंडा

ज्यादातर लोग ब्रेकफास्‍ट में अंडे को उबाल कर खाना पसंद करते हैं।

Credit: iStock

अंडा उबालने में दिक्कत

लेकिन जब बात अंडा उबालने की होती है तो कई लोगों की ये शिकायत रहती है कि अंडे फट या फिर टूट जाते हैं।

Credit: iStock

अंडा उबाले के आसान ट्रिक

ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे ट्रिक्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप झटपट बिना फूटे और टूटे अंडा उबाल सकते हैं।

Credit: iStock

फ्रिज के बाहर रखे अंडा

अगर आपने फ्रिज में अंडा रखा है तो इसे 10 मिनट के लिए बाहर रख दें, जिससे उसका टेम्प्रेचर कम हो जाएगा।

Credit: iStock

बर्तन में पानी डालें

इसके बाद बर्तन में पानी डालें और फिर उसमें एक चम्मच नमक डालें।

Credit: iStock

ठंडे पानी में न रखें अंडा

अंडे को कभी भी पहले से ठंडे पानी में न डालें और न ही उबलने के बाद ठंडे पानी से धोएं।

Credit: iStock

पानी में उबाल आने पर डाले अंडा

जब पानी में उबाल आने लगे तो उसमें धीरे-धीरे अंडा डालें। अंडे को उबालते समय आंच हमेशा मीडियम ही रखें।

Credit: iStock

अंडे को ठंडे पानी में डालकर छीले

करीब 10-15 मिनट तक अंडों को उबालने के बाद गैस बंद कर दें और इसे करीब 10-12 मिनट तक ऐसे ही छोड़ दें। अब अंडों को ठंडे पानी में डालकर इसे छील लें।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: 'तन्हाइयों का जहर है और हम हैं दोस्तों..', बारिश की बूंदों से हैं मुनीर नियाज़ी के ये शेर

ऐसी और स्टोरीज देखें