Jun 27, 2024
गुड़हल के फूल देखने में इतने खूबसूरत होते हैं कि हर कोई अपने गार्डन में इसे लगाए रखना चाहते हैं। सभी ये भी चाहते हैं कि उनके पौधे में सालों भर गुड़हल के फूल खिले-खिले रहें।
Credit: canva
कई लोगों की शिकायत होती है कि उनके पौधे में पत्तियां तो बहुत ही अच्छी आ रही हैं, लेकिन फूल नहीं आ पा रहे हैं। क्या आपको पता है कि इस पौधे में ढेरों फूल किस ट्रिक से आ सकते हैं?
Credit: canva
मानसून आने से पहले ही अपने गुड़हल के पौधे की हल्की कटाई कर लें। इस दौरान मृत, क्षतिग्रस्त या कमजोर शाखाओं को काटकर हटा दें।
Credit: canva
मानसून की बारिश से पहले अपने गुड़हल के पौधे की मिट्टी को ढीला और अच्छी तरह से सूखा दें। साथ ही, इस जगह पर जल निकासी के लिए जगह बना दें।
Credit: canva
मानसून के दौरान अक्सर गुड़हल के पौधों पर कीटों और बीमारियों का हमला होने का खतरा बढ़ जाता है। अपने पौधे को नियमित रूप से देखरेख करते रहें।
Credit: canva
गुड़हल का पौधा अपनी क्षमता के हिसाब से ही पानी झेल सकता है। अगर आप कम पानी डालेंगी, तो भी फूल नहीं आएगा और अगर जरूरत से ज्यादा पानी डालती हैं, तो भी फूल देना बंद कर देता है।
Credit: canva
गुड़हल के पौधे की मिट्टी अगर आप 6 महीने में बदलती रहेंगी, तो इसमें पूरे साल फूल आते रहेंगे। पौधे की मिट्टी जितनी पोषक होती है उतने ही उसमें फूल आने की संभावनाएं होंगी।
Credit: canva
मानसून से पहले आप अपने गुड़हल के पौधे में होममेड खाद या उर्वरक डालकर इसे तैयार कर लें। खाद डालने से मिट्टी में पोषक तत्वों की भरपाई होगी और गुड़हल के फूल फिर से खिलेंगे।
Credit: canva
होममेड खाद बनाने के लिए आप जैविक खाद, गोबर की खाद या सब्जियों या फल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Credit: canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स