मानसून में गुड़हल के पौधे का इस तरह रखें ध्यान, भर-भर कर खिलेंगे लाल फूल

Srishti

Jun 27, 2024

गुड़हल के फूल

गुड़हल के फूल देखने में इतने खूबसूरत होते हैं कि हर कोई अपने गार्डन में इसे लगाए रखना चाहते हैं। सभी ये भी चाहते हैं कि उनके पौधे में सालों भर गुड़हल के फूल खिले-खिले रहें।

Credit: canva

बारिश की शायरी

लोगों की शिकायत

कई लोगों की शिकायत होती है कि उनके पौधे में पत्तियां तो बहुत ही अच्छी आ रही हैं, लेकिन फूल नहीं आ पा रहे हैं। क्या आपको पता है कि इस पौधे में ढेरों फूल किस ट्रिक से आ सकते हैं?

Credit: canva

सावन कब से शुरू है?

कटाई करें

मानसून आने से पहले ही अपने गुड़हल के पौधे की हल्की कटाई कर लें। इस दौरान मृत, क्षतिग्रस्त या कमजोर शाखाओं को काटकर हटा दें।

Credit: canva

ढीली मिट्टी

मानसून की बारिश से पहले अपने गुड़हल के पौधे की मिट्टी को ढीला और अच्छी तरह से सूखा दें। साथ ही, इस जगह पर जल निकासी के लिए जगह बना दें।

Credit: canva

नियमित देखरेख

मानसून के दौरान अक्सर गुड़हल के पौधों पर कीटों और बीमारियों का हमला होने का खतरा बढ़ जाता है। अपने पौधे को नियमित रूप से देखरेख करते रहें।

Credit: canva

पौधों में पानी

गुड़हल का पौधा अपनी क्षमता के हिसाब से ही पानी झेल सकता है। अगर आप कम पानी डालेंगी, तो भी फूल नहीं आएगा और अगर जरूरत से ज्यादा पानी डालती हैं, तो भी फूल देना बंद कर देता है।

Credit: canva

बदलें मिट्टी

गुड़हल के पौधे की मिट्टी अगर आप 6 महीने में बदलती रहेंगी, तो इसमें पूरे साल फूल आते रहेंगे। पौधे की मिट्टी जितनी पोषक होती है उतने ही उसमें फूल आने की संभावनाएं होंगी।

Credit: canva

होममेड खाद

मानसून से पहले आप अपने गुड़हल के पौधे में होममेड खाद या उर्वरक डालकर इसे तैयार कर लें। खाद डालने से मिट्टी में पोषक तत्वों की भरपाई होगी और गुड़हल के फूल फिर से खिलेंगे।

Credit: canva

जैविक खाद

होममेड खाद बनाने के लिए आप जैविक खाद, गोबर की खाद या सब्जियों या फल का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: खूब ट्रेंड में हैं ऐसे गले की कुर्तियां, तीसरी वाली तो पाकिस्तान में लगाती है आग

ऐसी और स्टोरीज देखें