घर पर 4 स्टेप्स में करें पार्टी वाला मेकअप, सस्ते में मिलेगा पार्लर जैसा लुक

Jun 28, 2024

Srishti

मेकअप करना नहीं आता

ऐसी कई सारी लड़कियां जो अपनी खूबसूरती बढ़ाने के लिए मेकअप करना तो चाहती हैं, लेकिन उन्हें मेकअप करना नहीं आता है।

Credit: canva

कुमार विश्वास कविता

​बिगिनर्स मेकअप ​

आज हम बिगिनर्स के लिए ही कम से कम प्रोडक्ट्स में मेकअप करने की टिप्स लेकर आए हैं, जो आपको घर पर ही पार्टी रेडी लुक देगा।

Credit: canva

Sawan Best Places

​मॉइस्चराइजर​

शुरुआत करने से पहले, अपना चेहरा अच्छे से धो लें और मॉइस्चराइज कर लें। अगर आपकी स्किन ड्राई होगी तो मेकअप भी पेची दिखाई देगा।

Credit: canva

प्राइमर

अब मेकअप की शुरुआत करते हुए सबसे पहले अच्छे से प्राइमर लगाएं। इससे आपकी स्किन स्मूद लगेगी।

Credit: canva

कंसीलर

अब जिन लड़कियों ने अभी -अभी मेकअप की शुरुआत की है, उन्हें शायद फाउंडेशन सही से लगाना न आए या फिर अपना सही शेड न मिले तो ऐसे में आप दूसरे स्टेप में कंसीलर लगाएं। इससे चेहरे के सारे दाग छिपा सकते हैैं।

Credit: canva

काजल

अब तीसरे स्टेप में आपको काजल लगाना है। ये एक ऐसी चीज है जो हम बचपन से लगाते आ रहे हैं, इसलिए हमें ये लगाना भी आता है। आप इसी काजल से चाहें तो स्मोकी लुक भी ट्राई कर सकती हैं।

Credit: canva

आईलाइनर

बिगिनर्स के लिए आईलाइनर ऑप्शनल है। क्योंकि शुरुआत में आपको शायद ये लगाना भी न आए लेकिन एक बार चाहें तो विंग बनाने की कोशिश कर सकते हैं।

Credit: canva

लिपस्टिक

अब आपको आखिरी स्टेप में अपने पसंद की लिपस्टिक शेड लेनी है और लगाना है। अगर आप बिगिनर हैं तो लाइट और न्यूड शेड से ही शुरुआत करें। ज्यादा चटक रंग शायद आपको पसंद न आए।

Credit: canva

मेकअप स्प्रे

जब मेकअप हो जाए तो मेकअप सेटिंग स्प्रे लगाना बिल्कुल भी न भूलें। इससे आपका मेकअप पूरे दिन सेट रहेगा।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: भाव नहीं दे रही लड़की तो फॉलो करें ये टिप्स, मिनटों में दिल हार बैठेगी क्रश

ऐसी और स्टोरीज देखें