Jun 22, 2024
यूं तो मार्केट में गोल्ड फेशियल किट बड़े आराम से मिल जाते है, लेकिन इन किट्स में केमिकल्स का उपयोग होता है।
Credit: canva
वहीं, महिलाएं अगर गोल्ड फेशियल कराने पार्लर जाती हैं तो ये उनकी जेब पर भारी पड़ता है।
Credit: canva
तो आज हम आपको घर पर ही 4 स्टेप्स में गोल्ड फेशियल करना सिखाएंगे, जिससे आपके चेहरे पर सोने-सा निखार और चमक नजर आएगा।
Credit: canva
गोल्ड फेशियल करने के लिए सबसे पहला स्टेप है- क्लींजिंग। कॉटन बॉल्स पर दूध डालकर चेहरे को अच्छे से साफ करें।
Credit: canva
इसके बाद ब्लैकहेड्स और वाइटहेड्स हटाने के लिए स्क्रबिंग करनी है। एक कटोरी में चीनी का बुरादा, शहद और नींबू का रस डालकर चेहरे पर स्क्रब करें और फिर फेसवॉश कर लें।
Credit: canva
अब भाप लेने के लिए पानी गर्म करें और इसमें लौंग, नींबू का रस, नीम की पत्ती मिलाएं और भाप लें। ये पोर्स खोलकर स्किन को गहराई से क्लिन करता है।
Credit: canva
अब एक कटोरी में नारियल तेल, शहर, हल्दी, नींबू का रस और दही डालकर मिक्स करें और इसे चेहरे पर 5 से 8 मिनट के लिए लगाएं। फिर फेसवॉश कर लें।
Credit: canva
ध्यान दें कि जिन 4 स्टेप्स के बारे में हमने बताया है, उन्हें अपनी स्किन पर डायरेक्ट इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें।
Credit: canva
एक और बात, आपको सारे स्टेप्स पूरे करने के बाद मॉइस्चराइजर जरूर लगाना है। इससे आपकी स्किन स्मूद हो जाएगी।
Credit: canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स