सस्ते में घर पर करें गोल्ड फेशियल, 4 स्टेप्स से ही मिलेगा सोने-सा निखार

Srishti

Jun 22, 2024

​फेशियल किट​

यूं तो मार्केट में गोल्ड फेशियल किट बड़े आराम से मिल जाते है, लेकिन इन किट्स में केमिकल्स का उपयोग होता है।

Credit: canva

A Matrimonial Murder Book Review

​पार्लर​

वहीं, महिलाएं अगर गोल्ड फेशियल कराने पार्लर जाती हैं तो ये उनकी जेब पर भारी पड़ता है।

Credit: canva

Ghee Vs Mustard Oil

​4 स्टेप्स​

तो आज हम आपको घर पर ही 4 स्टेप्स में गोल्ड फेशियल करना सिखाएंगे, जिससे आपके चेहरे पर सोने-सा निखार और चमक नजर आएगा।

Credit: canva

​क्लींजिंग​

गोल्ड फेशियल करने के लिए सबसे पहला स्टेप है- क्लींजिंग। कॉटन बॉल्स पर दूध डालकर चेहरे को अच्छे से साफ करें।

Credit: canva

​स्क्रबिंग​

इसके बाद ब्लैकहेड्स और वाइटहेड्स हटाने के लिए स्क्रबिंग करनी है। एक कटोरी में चीनी का बुरादा, शहद और नींबू का रस डालकर चेहरे पर स्क्रब करें और फिर फेसवॉश कर लें।

Credit: canva

​स्टीमिंग​

अब भाप लेने के लिए पानी गर्म करें और इसमें लौंग, नींबू का रस, नीम की पत्ती मिलाएं और भाप लें। ये पोर्स खोलकर स्किन को गहराई से क्लिन करता है।

Credit: canva

​फेस पैक​

अब एक कटोरी में नारियल तेल, शहर, हल्दी, नींबू का रस और दही डालकर मिक्स करें और इसे चेहरे पर 5 से 8 मिनट के लिए लगाएं। फिर फेसवॉश कर लें।

Credit: canva

​पैच टेस्ट​

ध्यान दें कि जिन 4 स्टेप्स के बारे में हमने बताया है, उन्हें अपनी स्किन पर डायरेक्ट इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें।

Credit: canva

​मॉइस्चराइजर​

एक और बात, आपको सारे स्टेप्स पूरे करने के बाद मॉइस्चराइजर जरूर लगाना है। इससे आपकी स्किन स्मूद हो जाएगी।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​​कोख में बच्चा लेकर ये गजब अदाएं बिखेरतीं हैं ये हसीनाएं, चौथी वाली के आगे आलिया-दीपिका फेल

ऐसी और स्टोरीज देखें