​​कोख में बच्चा लेकर ये गजब अदाएं बिखेरतीं हैं ये हसीनाएं, चौथी वाली के आगे आलिया-दीपिका फेल

Jun 22, 2024

Avni Bagrola

आलिया भट्ट

प्रेगनेंसी में बोल्ड ब्यूटीफुल लुक चाहिए, तो आलिया भट्ट की ये रैप अराउंड ड्रेस बहुत ही ज्यादा स्टाइलिश है।

Credit: Instagram

करीना कपूर

बैगी लुक वाली ये काफ्तान ड्रेस भी प्रेगनेंसी में एकदम परफेक्ट रहती है। सिंपल और कूल लुक देने के लिए ये वाली ड्रेस टू बी मॉम जरूर पहने।

Credit: Instagram

ऐश्वर्या राय

ऐश्वर्या का प्रेगनेंसी ग्लो और फैशन भी एकदम कमाल था। गाउन ड्रेस से लेकर मैक्सी, पैंट्स में भी ऐश्वर्या गजब लगती हैं।

Credit: Instagram

अनुष्का शर्मा

अनुष्का शर्मा के प्रेगनेंसी लुक्स वाकई बहुत प्यारे थे। पिंक फ्लोरल ड्रेस में अनुष्का खूब जम रही है।

Credit: Instagram

दीपिका पादुकोण

दीपिका के बेबी बंप वाले स्टाइलिश लुक्स इन दिनों काफी वायरल हो रहे हैं। डीपी की ये काली हॉल्टर नेक टाइट बॉडीकॉन लग तो बहुत गजब रही है।

Credit: Instagram

सोनम कपूर

सोनम की प्रेगनेंसी से ये साटन का इंडो वेस्टर्न ड्रेस भी गजब लग रहा था।

Credit: Instagram

अलाना पांडे

क्यूट अलाना पांडे की ये ट्यूब लुक वाली छोटी सी ड्रेस भी बेहद प्यारी है। बेबी बंप फ्लॉन्ट करने के लिए आप भी ऐसी ड्रेस पहन सकती हैं।

Credit: Instagram

यामी गौतम

प्रेगनेंसी में भी फैशन का तड़का लगाने में यामी ने कोई कसर नहीं छोड़ी थी। यामी की ये ऑर्गेंजा फ्लोरल ड्रेस बेहतरीन चॉइस है।

Credit: Instagram

ऋचा चड्ढा

बोहो लुक का काफ्तान ड्रेस ऋचा पर खूब जम रहा है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: घर पर ऐसे बनाएं केरल का मशहूर तेल, बाल होंगे लंबे और घने, बांधने का भी नहीं करेगा मन

ऐसी और स्टोरीज देखें