जान लें घर पर गोल्ड ब्लीच करने का सही तरीका, 10 मिनट में सोने की चमकेगा आपका मुखड़ा

Srishti

Jul 5, 2024

डल स्किन

धूल, धूप और प्रदुषण के कारण हमारी स्किन डल दिखने लगती है और हमारा नैचुरल ग्लो कहीं गायब सा हो जाता है।

Credit: canva

गुप्त नवरात्रि विशेस

पार्लर वाले प्रोडक्ट्स

ऐसे में कई सारे लोग पार्लर जाकर कैमिकल वाले प्रोडक्ट्स का सहारा लेते हैं। हालांकि, ऐसे प्रोडक्ट्स स्किन को डैमेज कर देते हैं।

Credit: canva

जन्माष्टमी कब है?

घर पर गोल्ड ब्लीच कैसे करें?

लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप चाहें तो घर पर नैचुरल चीजों से भी ब्लीच कर सकते हैं। जी हां, आज हम आपको घर पर ही गोल्ड ब्लीच करना सीखाएंगे।

Credit: canva

गोल्ड ब्लीच की सामग्री

गोल्ड ब्लीच बनाने के लिए आपको पपीता, दूध, आलू, चुकंदर और नींबू चाहिए।

Credit: canva

पपीता और दूध

इसे बनाने के लिए आपको पपीते के कुछ स्लाइस और 2 टेबलस्पून दूध को ब्लेंडर में डालें।

Credit: canva

​चुकंदर, कच्चे आलू और नींबू​

इसके बाद आपको ब्लेंडर में चुकंदर, कच्चे आलू और नींबू के टुकड़े डालने हैं।

Credit: canva

चेहरे पर लगाएं

अब आपको इसे ब्लेंड करके चेहरे पर 8 से 15 मिनट के लिए लगाकर छोड़ देना है।

Credit: canva

सावधान!

ध्यान रहे कि इसे ज्यादा देर के लिए चेहरे पर न छोड़ें, नहीं तो खुजली और जलन होने लगेगा।

Credit: canva

ऐसे करें साफ

इसके बाद आपको चेहरे को साफ कॉटन और ठंडे पानी से साफ कर लेना है और मुलायम तौलिए से थपथपाकर चेहरा सुखाना है।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: बरसात के लिए बेस्ट हैं ऐसी फ्लोरल ऑर्गेंजा साड़ी, पल्लू देख डोलेगा पिया जी का मन

ऐसी और स्टोरीज देखें