Dec 1, 2023
हर लड़की अपनी शादी के लिए खास प्लानिंग करती है। वहीं, एक बार जो शादी फिक्स हो जाए तो शॉपिंग का सिलसिला भी शुरू हो जाता है।
Credit: instagram
यूं तो शादी कई सारी तैयारियां होती हैं, लेकिन सबसे ज्यादा खास होता है दुल्हन का लहंगा।
Credit: instagram
लड़कियां शादी के दिन एक्ट्रेसेस जैसा लुक पाना चाहती हैं, लेकिन कुछ गलतियों के चलते सब बर्बाद हो जाता है।
Credit: instagram
तो अगर आपकी भी जल्द ही शादी होने वाली है और आप फिलहाल में ही लहंगा खरीदने वाली हैं तो इन खास टिप्स को जरूर फॉलो करें।
Credit: instagram
ब्राइडल लहंगे के कपड़े कई तरह के होते हैं। एक परफेक्ट ब्राइडल लहंगा लेने के लिए कंफर्टेबल फैब्रिक पर ध्यान देना चाहिए।
Credit: instagram
ज्यादातर लड़कियां लहंगे की स्कर्ट तो देख लेती हैं, लेकिन ब्लाउज और दुपट्टा चेक नहीं करती हैं। ये गलती आप करने से बचें।
Credit: instagram
ब्राइडल लहंगे का फ्लफ अच्छी तरह चेक कर लें। कई बार लहंगा पहनने के बाद पता चलता है कि उनकी केनकेन ऐसी लगी है कि लहंगा उठ जाता है।
Credit: instagram
कई बार लड़कियां ट्रेंड की वजह से एक खास रंग पर अटकी रहती हैं, लेकिन आप ऐसी गलती न करें और कलर ऑप्शन देखें।
Credit: instagram
इसके अलावा लहंगे के वजन और कारीगरी पर भी पूरा ध्यान देना चाहिए। कई बार खराब कमजोर सिलाई रश्मों के बीच ही साथ छोड़ देती है और पूरा लुक बिगड़ जाता है।
Credit: instagram
Thanks For Reading!