Dec 1, 2023

​भाभी ऐश्वर्या की इस चीज से अभिषेक की बहन को है सख्त नफरत, ऐसा है दोनों का रिश्ता

अवनि बागरोला

अभिषेक की बहन श्वेता का बच्चन बहू ऐश्वर्या से ननद-भाभी का प्यारा रिश्ता है।

Credit: Instagram

बेहद करीबी रिश्ते के बावजूद दोनों साथ कम ही नजर आतीं हैं।

Credit: Instagram

श्वेता पति के साथ दिल्ली में नहीं बल्कि बच्चों संग मां-बाप के पास मुंबई में ही रहती हैं।

Credit: Instagram

हाल ही में अमिताभ ने बेटी को 50 करोड़ का घर गिफ्ट किया है। जो उनके घर से 5 मिनट दूर है।

Credit: Instagram

ऐश के बारे में श्वेता बहुत प्यारी बातें भी कहती हैं। तो कई बार दोनों बहुत अलग भी रहती हैं।

Credit: Instagram

ऐश का मजबूत व्यक्तित्व, बेटी के लिए प्यार और अपनी मेहनत से स्टार बनना श्वेता को पसंद है।

Credit: Instagram

वहीं भाभी की समय को मेनेज करके चलने की आदत ननद श्वेता से कई बार सहन नहीं होती है।

Credit: Instagram

एक इंटरव्यू में श्वेता ने कहा था कि ऐश उनका फोन उठाने और मेसेज देखने में घंटों लगाती हैं।

Credit: Instagram

भाभी की फोन का समय पर जवाब न देने की आदत से श्वेता को सख्त नफरत है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: एक बार में 7-8 समोसे खा जाते हैं ऋतिक रोशन, ये हैं सेलेब्स के फेवरेट स्ट्रीट फूड्स

ऐसी और स्टोरीज देखें