Dec 1, 2023
भाभी ऐश्वर्या की इस चीज से अभिषेक की बहन को है सख्त नफरत, ऐसा है दोनों का रिश्ता
अवनि बागरोला
अभिषेक की बहन श्वेता का बच्चन बहू ऐश्वर्या से ननद-भाभी का प्यारा रिश्ता है।
Credit: Instagram
बेहद करीबी रिश्ते के बावजूद दोनों साथ कम ही नजर आतीं हैं।
Credit: Instagram
श्वेता पति के साथ दिल्ली में नहीं बल्कि बच्चों संग मां-बाप के पास मुंबई में ही रहती हैं।
Credit: Instagram
हाल ही में अमिताभ ने बेटी को 50 करोड़ का घर गिफ्ट किया है। जो उनके घर से 5 मिनट दूर है।
Credit: Instagram
ऐश के बारे में श्वेता बहुत प्यारी बातें भी कहती हैं। तो कई बार दोनों बहुत अलग भी रहती हैं।
Credit: Instagram
ऐश का मजबूत व्यक्तित्व, बेटी के लिए प्यार और अपनी मेहनत से स्टार बनना श्वेता को पसंद है।
Credit: Instagram
वहीं भाभी की समय को मेनेज करके चलने की आदत ननद श्वेता से कई बार सहन नहीं होती है।
Credit: Instagram
एक इंटरव्यू में श्वेता ने कहा था कि ऐश उनका फोन उठाने और मेसेज देखने में घंटों लगाती हैं।
Credit: Instagram
भाभी की फोन का समय पर जवाब न देने की आदत से श्वेता को सख्त नफरत है।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: एक बार में 7-8 समोसे खा जाते हैं ऋतिक रोशन, ये हैं सेलेब्स के फेवरेट स्ट्रीट फूड्स
ऐसी और स्टोरीज देखें