Mar 9, 2023

BY: मेधा चावला

TJMM में ठुमकने के लिए श्रद्धा कपूर ऐसे हुईं फिट, ट्रेनर ने बताया प्लान

श्रद्धा की तारीफ

श्रद्धा कपूर को तू झूठी मैं मक्कार के लिए बहुत तारीफ मिल रही है। उनके लुक्स और फिट बॉडी ने फैन्स को इंप्रेस किया है।

Credit: Instagram

फिटनेस पर फोकस

श्रद्धा की पर्सनल ट्रेनर महक ने उनको पूरा गाइड किया। वह उनकी डाइट और एक्सरसाइज का पूरा ख्याल रखती थी।

Credit: Instagram

शूटिंग कहां हुई

फिल्म की शूटिंग श्रद्धा और रणबीर ने मूवी की शूटिंग स्पेन, मॉरीशस और दिल्ली में पूरी की। इस दौरान श्रद्धा अपने आप को फिट रखने के लिए सेट पर ही एक्सरसाइज करती थी।

Credit: Instagram

श्रद्धा का डाइट प्लान

महक ने श्रद्धा की डाइट को दो हिस्सों में बाटा जिसमें उन्होंने श्रद्धा के लिए सभी जरुरी पोषक तत्वों को शामिल किया। श्रद्धा ने फाइबर, प्रोटीन भरपूर मात्रा में लिया।

Credit: Instagram

क्या खाया

श्रद्धा पहली डाइट में टोफू,स्प्राउट सलाद,ग्लूटेन फ्री पास्ता और हेल्दी ड्रिंक्स लेती थी।

Credit: Instagram

एनर्जी के लिए

शूटिंग के दौरान श्रद्धा को थकान न हो इसके लिए वह फाइबर और प्रोटीन से भरपूर खाना खाती थी और कार्ब्स कम लेती थी। श्रद्धा अपनी डाइट में सब्जी का सूप, स्मूदी बाउल और सब्जियां खाती थी।

Credit: Instagram

वर्कआउट डिटेल

श्रद्धा ने वर्कआउट में लूप बैंड,TRX, स्लाइड्स, थेरा बैंड और वेट को शामिल किया ।

Credit: Instagram

खाने की पसंद

श्रद्धा फूडी हैं और स्ट्रीट फूड की फैन हैं। हालांकि वह अपनी डाइट का पूरा ख्याल रखती हैं।

Credit: Instagram

महक इनकी भी ट्रेनर

श्रद्धा की ट्रेनर महक नायर ने रेमो डिसूजा, पलक तिवारी, गुरमीत चौधरी, आदित्य रॉय, अभिषेक बच्चन के साथ भी काम किया है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​चेहरे से अनचाहे बाल हटाने के घरेलू नुस्खे​

ऐसी और स्टोरीज देखें