Mar 9, 2023
चेहरे पर से अनचाहे बाल साफ करने के लिए शहद, शक्कर और नींबू के रस का स्क्रब बहुत अच्छा माना जाता है। आप इसे चेहरे पर लगाकर वैक्सिंग स्ट्रीप से निकाल सकते हैं।
Credit: Istock
कटे हुए पपीता में आधा चम्मच हल्दी मिलाकर पेस्ट बनाएं और उसे बाल वाली जगह पर लगाएं। 15-20 मिनट तक पेस्ट लगाकर मालिश करें फिर धो लें।
Credit: Istock
शक्कर और नींबू के स्क्रब से भी चेहरे के बाल हट सकते हैं। 15-20 मिनट तक इसे चेहरे पर मलने के बाद हल्के गर्म पानी से रगड़कर धो लें।
Credit: Istock
एक चम्मच लैवेंडर ऑयल में 4-5 बूंद टी ट्री ऑयल और 1/4 कप पानी मिलाकर दिन में एक दो बार चेहरे पर स्प्रे कर लें।
Credit: Istock
एलो वेरा, हल्दी और पपीता मिलाकर पेस्ट बनाकर बाल वाली जगह पर लगा लें। 15-20 पेस्ट सूखने दें फिर रगड़कर धो लें।
Credit: Istock
दलिए में केला मिलाकर बढ़िया स्क्रब बनाकर चेहरे पर लगाने से अनचाहे बाल हट जाते हैं।
Credit: Istock
एक चम्मच अखरोट पाउडर और एक चम्मच शहद मिलाकर चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगाएं और गोल गोल मल लें। थोड़ी देर के बाद इसे हल्के गर्म पानी से साफ करलें।
Credit: Istock
एक अंडे का सफेद भाल लें और उसमें शक्कर के साथ कॉर्नस्टार्च मिलाकर पेस्ट चेहरे पर लगा लें। 20-25 मिनट तक रखने से चेहरे के बाल हट जाएंगे।
Credit: Istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स