Jan 31, 2024
2 चम्मच शहद में बराबर मात्रा में कच्चा दूध और गुलाब जल मिला लें। अब इसे किसी डिब्बी में रखकर फ्रिज में जमा लें। घर पर बनाएं इस लिप बाम को होंठ की केयर के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
Credit: canva
देसी घी होठों के लिए बहुत ही अच्छा होता है। इसके लिए घी में आधा चम्मच नारियल तेल मिलाएं। दोनों को मिलाकर धीमी आंच पर पकाएं और किसी डिब्बी में भरकर रख लें। इससे होंठ सॉफ्ट रहेंगे।
Credit: canva
एक बड़ा चम्मच शिया बटर और बीजवैक्स पिघलाकर उसमें नारियल तेल डालें। फिर ऑरेंज एसेंशियल ऑयल की दो बूंदे डालकर 30 मिनट तक ठंडा होने के लिए रख दें।
Credit: canva
चॉकलेट से लिप बाम बनाने के लिए एक चम्मच चॉकलेट लें और इसमें करीब आधा चम्मच नारियल का तेल मिला लें। अब इसमें एक चम्मच वैक्सीन मिलाएं और एक डिब्बी में भरकर रख लें।
Credit: canva
एक चम्मच शिया बटर, एक चम्मच बीजवैक्स और दो चम्मच नारियल तेल पिघलाकर मिक्स करें और इसमें रोज एसेंशियल ऑयल डालकर आधे घंटे तक ठंडा होने रख दें। ये आपके होठों को गुलाबी बना देगा।
Credit: canva
1-2 चुकंदर लें, इसके छिलके उतारकर छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें। अब इसे पीसकर रस निकाल लें और इस रस को उबालें। जब ये गढ़ा हो जाए, तो गैस बंद कर दें। ठंडा होने पर चुकंदर के रस में नारियल तेल और एलोवेरा जेल मिक्स कर दें।
Credit: canva
दो चम्मच बीजवैक्स पेलेट्स को मेल्ट करके उसमें एक बड़ा चम्मच कोको पाउडर मिक्स करें। अब पेपरमिंट और बादाम का तेल मिलाकर फ्रीज होने रख दें।
Credit: canva
एक चम्मच नारियल तेल में 1 चम्मच बादाम का तेल, आधा चम्मच बीजवैक्स और 6 से 7 बूंदे स्ट्रॉबेरी एसेंशियल ऑयल की मिला लें। अब इस लिप बाम को ठंडा करके रोजाना अपने होठों पर लगाएं।
Credit: canva
अनार भी आपके होंठ को मॉइश्चराइज करता है। इससे लिप बाम बनाने के लिए अनार, गाजर और चुकंदर के रस को मिक्स करके एक टाइट कंटेनर में रख लें। इस मिश्रण को ठंडा कर रोजाना सोने से पहले अपने होठों पर लगाएं ।
Credit: canva
Thanks For Reading!