Mar 17, 2024

बाल को 1 हफ्ते में जड़ से मजबूत करता है ये लाल तेल, बस ऐसे करें इस्तेमाल

Srishti

बाल झड़ने की समस्या

आज के समय में बालों का झड़ना एक आम समस्या है। ऐसे में आप चाहें तो हिबिस्कस हेयर ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Credit: canva

होली भोजपुरी शायरी

​हिबिस्कस के फायदे ​

हिबिस्कस बालों को घना, लंबा और मजबूत बनाने में मदद करता है। हिबिस्कस में अमीनो एसिड कैरोटीन पाया जाता है, जो बालों में जड़ से मजबूती लाता है।

Credit: canva

Surya Grahan 2024

पत्तियां धो लें

हिबिस्कस ऑयल को घर पर बनाने के लिए आपको सबसे पहले इसकी पत्तियां लेनी हैं और उसे अच्छे से धो लेना है।

Credit: canva

IRCTC Northeast PKG

नारियल तेल

अब एक कड़ाही में 1 कप नारियल तेल डालकर गर्म करें और इसमें 10 हिबिस्कस फूल और पत्तों को डालकर पकाएं।

Credit: canva

पीला रंग

पत्तों का रंग पीला होते ही गैस बंद कर दें और फिर इसे 6 घंटों के लिए ठंडा होने को छोड़ दें।

Credit: canva

कांच की बोतल

बाद में एक कांच की बोतल में इस ऑयल को छानकर भर लें। आप इस ऑयल को 1 से 1.5 हफ्ते तक फ्रीज में स्टोर कर सकते हैं।

Credit: canva

कैसे करें इस्तेमाल

हिबिस्कस हेयर ऑयल को आप रोजाना इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे अपने बालों में लगाकर 2-3 घंटे के लिए छोड़ दें फिर बालों को अच्छी तरह से धो लें।

Credit: canva

हेयर फॉल

बता दें कि हिबिस्कस बालों को टूटने से बचाता है और अगर आप हेयर फॉल से परेशान हैं तो उसे भी ठीक करता है।

Credit: canva

डैंड्रफ से छुटकारा

इसके अलावा अगर आप डैंड्रफ के परेशान हैं तो भी इस ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये आपके स्कैल्प पर जमी गंदगी को भी निकाल फेंकता है।

Credit: canva

Thanks For Reading!

Next: K अक्षर से क्यूट बेबी ब्वॉय के लिए ये हैं बेस्ट नेम

Find out More