गंजे सिर पर भी उग जाएंगे बाल, बस सरसों के तेल में मिलाकर लगाएं ये सफेद चीज

Srishti

May 1, 2024

काले, लंबे, घने बाल

हर एक लड़की चाहती हैं कि उसके बाल काले, लंबे और घने हो। इसके लिए वो महंगे से महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती है।

Credit: canva

गर्मी में चक्कर क्यों आता है?

​दादी-नानी के नुस्खे​

आजकल लड़कियां कई तरह के हेयर ट्रीटमेंट लेती हैं, लेकिन जो नेचुरल तरीके से अपने बालों को लंबा और घना बनाना चाहती हैं वो दादी नानी के बताए नुस्खे अपना सकती हैं।

Credit: canva

​बालों पर सरसों का तेल​

बचपन में स्कूल जाते समय दादी हमारी बालों पर सरसों का तेल लगाती थी। ये बालों में नमी बनाए रखने और स्कैल्प पर जमी गंदगी को हटाने में असरदार साबित होता है।

Credit: canva

Clothes On Rent

​ तिब्बती नुस्खा ​

अगर आपके बाल झड़ गए हैं और आप उनको वापस से उगाना चाहते हैं तो आज हम आपको एक ऐसी तिब्बती नुस्खा बताने वाले हैं जो आपके बालों को काला, घना और लंबा बनाएंगे।

Credit: canva

बनाने की सामग्री

इस तिब्बती नुस्खे को बनाने के लिए आपको अमरबेल, आंवला, शिकाकई, रीठा और रतनजोत और सरसों को तेल चाहिए।

Credit: canva

पीसकर सुखा लें

इस नुस्खे को बनाने के लिए सबसे पहले इन सभी चोजों को धोकर सुखा लें और फिर इन्हें मिक्सी में या सिलबट्टे पर डालकर बारीक पीस लें।

Credit: canva

लाल तेल

अब इस मिक्सचर को सरसों के तेल में मिलाकर रख दें। कुछ दिनों बाद आप देखेंगे कि इस तेल का रंग लाल हो जाएगा, इसका मतलब है कि आपका तेल बनकर तैयार है।

Credit: canva

कैसे करें इस्तेमाल

इस तेल को आप हफ्ते में तीन बार अपने बालों पर इस्तेमाल कर सकते हैं, इससे रिजल्ट बेहतर मिलेगा।

Credit: canva

माइल्ड शैंपू

रात को सोने से पहले इस तेल से सिर पर मसाज करें और कपड़े को सिर पर बांध कर सो जाएं और सुबह उठकर माइल्ड शैंपू से बालों को धो लें।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: नई बहू के पैर में खूब जचेंगी ऐसी बिछिया, देखें बिछिया के 10 यूनिक डिजाइन्स

ऐसी और स्टोरीज देखें