May 1, 2024
हर एक लड़की चाहती हैं कि उसके बाल काले, लंबे और घने हो। इसके लिए वो महंगे से महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती है।
Credit: canva
आजकल लड़कियां कई तरह के हेयर ट्रीटमेंट लेती हैं, लेकिन जो नेचुरल तरीके से अपने बालों को लंबा और घना बनाना चाहती हैं वो दादी नानी के बताए नुस्खे अपना सकती हैं।
Credit: canva
बचपन में स्कूल जाते समय दादी हमारी बालों पर सरसों का तेल लगाती थी। ये बालों में नमी बनाए रखने और स्कैल्प पर जमी गंदगी को हटाने में असरदार साबित होता है।
Credit: canva
अगर आपके बाल झड़ गए हैं और आप उनको वापस से उगाना चाहते हैं तो आज हम आपको एक ऐसी तिब्बती नुस्खा बताने वाले हैं जो आपके बालों को काला, घना और लंबा बनाएंगे।
Credit: canva
इस तिब्बती नुस्खे को बनाने के लिए आपको अमरबेल, आंवला, शिकाकई, रीठा और रतनजोत और सरसों को तेल चाहिए।
Credit: canva
इस नुस्खे को बनाने के लिए सबसे पहले इन सभी चोजों को धोकर सुखा लें और फिर इन्हें मिक्सी में या सिलबट्टे पर डालकर बारीक पीस लें।
Credit: canva
अब इस मिक्सचर को सरसों के तेल में मिलाकर रख दें। कुछ दिनों बाद आप देखेंगे कि इस तेल का रंग लाल हो जाएगा, इसका मतलब है कि आपका तेल बनकर तैयार है।
Credit: canva
इस तेल को आप हफ्ते में तीन बार अपने बालों पर इस्तेमाल कर सकते हैं, इससे रिजल्ट बेहतर मिलेगा।
Credit: canva
रात को सोने से पहले इस तेल से सिर पर मसाज करें और कपड़े को सिर पर बांध कर सो जाएं और सुबह उठकर माइल्ड शैंपू से बालों को धो लें।
Credit: canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स