Jun 8, 2024
बाल में जुएं होना किसी को परेशान कर सकता है। वैसे तो ये बच्चों में ज्यादा होती है लेकिन बड़ों में हो तो शर्मिंदगी महसूस कराती है।
Credit: canva
अगर आपके भी सिर में जूं हो गई है और बाजार में मिलने वाले लाइस रिमूवल प्रोडक्ट्स असर नहीं कर रहे हैं तो आपको कुछ घरेलू नुस्खे आजमाने चाहिए।
Credit: canva
नीम की पत्तियों को पानी में उबालकर इस पानी को एक स्प्रे बोतल में भर लें। इसके बाद दिन में 4 से 5 बार इसे स्कैल्प पर स्प्रे करें। जुओं का नामोनिशान मिट जाएगा।
Credit: canva
एप्पल साइडर विनेगर में नमक मिलाकर बालों में लगाएं और रातभर के लिए छोड़ दें। सुबह जब आप कंघी करेंगे तो सारी जुएं मरी हुई मिलेंगी।
Credit: canva
मेथी के दानों को रातभर पानी में भिगोएं और सुबह इसका पेस्ट बनाकर बालों में 30 मिनट के लिए लगाएं।
Credit: canva
नारियल के तेल में लहसून को गर्म करें और फिर ठंडा करके इसे बालों में लगाएं। आपको 2 दिन में आराम मिलेगा।
Credit: canva
अजवाइन को पानी में उबालकर इसके पानी को एक स्प्रे बोतल में भर लें और दिनभर में 2 से 3 बार इसे स्कैल्प पर स्प्रे करें।
Credit: canva
तुलसी के पत्तों का रस निकालकर इसमें नीम के पत्तों का रस मिलाकर बालों में लगाएं। एक रात में ही आपको रिजल्ट दिख जाएगा।
Credit: canva
मार्केट में जूं और उनके अंडों को बालों से हटाने वाली कंघी मिलती है। ये तो एक बार में ही जुओं को खात्मा कर देती है।
Credit: canva
Thanks For Reading!