Jun 8, 2024
अखिलेश यादव की पार्टी सपा की महिला प्रत्याशी इकरा हसन चौधरी को अब हर कोई जानने लगा है।
Credit: instagram
29 साल की इकरा हसन चौधरी ने पहली बाद चुनाव लड़ा और जीत भ गईं।
Credit: instagram
अब इकरा की जीत के साथ-साथ उनके अंदाज और सादगी की भी खूब चर्चा हो रही है।
Credit: instagram
यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन से इंटरनेशनल लॉ एंड पालिटिक्स में पोस्ट ग्रेजुएशन करने वाली इकरा का ड्रेसिंग सेंस कमाल का है।
Credit: instagram
अब उनका ये लुक ही देख लीजिए, जिसमें उन्होंने पिंक कुर्ता के साथ लाइट पिंक दुपट्टा स्टाइल किया है।
Credit: instagram
फ्लोरल सूट और वाइट दुपट्टे में भी इकरा खूबसूरती के कलर बिखेरती नजर आ रही हैं। बिना मेकअप सिंपल लुक में भी वो खूबसूरत लग ही हैं।
Credit: instagram
ब्लैक सूट में इकरा का रूप निखरकर सामने आता है। यहां इस सूट के साथ उन्होंने ब्लैक दुपट्टा कैरी किया है।
Credit: instagram
इस तस्वीर में भी उन्होंने एक सादा सूट पहना है जिसमें क्रीम कलर की कुर्ती, मैचिंग पैंट और दुपट्टा है। कुर्ती की स्लीव्स और दुपट्टे पर मैचिंग लेस भी लगी हुई है।
Credit: instagram
इकरा सिंपल, प्रिंटेट के साथ ही कढ़ाई वाले सूट भी पहनती है। हालांकि, उनके सोशल मीडिया पर ज्यादातर तस्वीरें सफेद कॉटन सूट की हैं।
Credit: instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स