UP की जनता को भा गई इस लड़की की सादगी, देखें लंदन से आई इकरा हसन का सूट कलेक्शन

Srishti

Jun 8, 2024

​सपा प्रत्याशी इकरा हसन​

अखिलेश यादव की पार्टी सपा की महिला प्रत्याशी इकरा हसन चौधरी को अब हर कोई जानने लगा है।

Credit: instagram

काला धागा पहनने के नियम

इकरा की जीत

29 साल की इकरा हसन चौधरी ने पहली बाद चुनाव लड़ा और जीत भ गईं।

Credit: instagram

शिमला-मनाली पैकेज

इकरा की सादगी

अब इकरा की जीत के साथ-साथ उनके अंदाज और सादगी की भी खूब चर्चा हो रही है।

Credit: instagram

हड्डियों के दुश्मन फूड

​ड्रेसिंग सेंस​

यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन से इंटरनेशनल लॉ एंड पालिटिक्स में पोस्ट ग्रेजुएशन करने वाली इकरा का ड्रेसिंग सेंस कमाल का है।

Credit: instagram

पिंक कुर्ता

अब उनका ये लुक ही देख लीजिए, जिसमें उन्होंने पिंक कुर्ता के साथ लाइट पिंक दुपट्टा स्टाइल किया है।

Credit: instagram

फ्लोरल सूट

फ्लोरल सूट और वाइट दुपट्टे में भी इकरा खूबसूरती के कलर बिखेरती नजर आ रही हैं। बिना मेकअप सिंपल लुक में भी वो खूबसूरत लग ही हैं।

Credit: instagram

ब्लैक सूट

ब्लैक सूट में इकरा का रूप निखरकर सामने आता है। यहां इस सूट के साथ उन्होंने ब्लैक दुपट्टा कैरी किया है।

Credit: instagram

क्रीम कलर की कुर्ती

इस तस्वीर में भी उन्होंने एक सादा सूट पहना है जिसमें क्रीम कलर की कुर्ती, मैचिंग पैंट और दुपट्टा है। कुर्ती की स्लीव्स और दुपट्टे पर मैचिंग लेस भी लगी हुई है।

Credit: instagram

कढ़ाई वाले सूट

इकरा सिंपल, प्रिंटेट के साथ ही कढ़ाई वाले सूट भी पहनती है। हालांकि, उनके सोशल मीडिया पर ज्यादातर तस्वीरें सफेद कॉटन सूट की हैं।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​इस तरह की साड़ियों का है छप्पर फाड़ ट्रेंड.. आलिया तो अंबानियों की बहू तक करती हैं फ्लॉन्ट​

ऐसी और स्टोरीज देखें