​करोड़ों में खेलती हैं हीरामंडी की आलमज़ेब, पति की जेब का टशन देख फटी रह जाएंगी आंखें​

May 19, 2024

अवनि बागरोला

हीरामंडी की आलमज़ेब

संजय लीला भंसाली की हीरामंडी में आलमज़ेब का किरदार निभाने वाली शर्मिन सहगल सीरीज के रिलीज के बाद से ही काफी सुर्खियों में हैं।

Credit: Instagram

हुईं ट्रोल

शर्मिन को उनकी एक्टिंग के लिए हर जगह काफी बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है।

Credit: Instagram

पर्सनल जिंदगी की चर्चा

एक्टिंग के साथ साथ शर्मिन की पर्सनल जिंदगी ने भी लाइमलाइट पकड़ ली है। शर्मिन और उनके पति अमन काफी ट्रेंड में हैं।

Credit: Instagram

शर्मिन की शादी

शर्मिन ने साल 2023 में ही भारत के रईस बिजनेसमैन अमन मेहता से शादी की है।

Credit: Instagram

क्या करते हैं अमन

शर्मिन के पति अमन करोड़ों के टर्नओवर वाली फार्मास्युटिकल कंपनी के डायरेक्टर हैं।

Credit: Instagram

मल्टीनेशनल बिजनेस

शर्मिन के पति अमन टॉरेंट फार्मा में डायरेक्टर हैं, जो मल्टीनेशनल कंपनी है। कंपनी के रेवेन्यू से साफ है कि, शर्मिन कितनी लग्जरी और शानों शौकत वाली लाइफस्टाइल जीती होंगी।

Credit: Instagram

प्यारी जोड़ी

करोड़पति घर की बहू शर्मिन और उनके पति की जोड़ी हालांकि काफी प्यारी है।

Credit: Instagram

खूब हैं शौक

शर्मिन को महंगे महंगे कपड़े, चप्पल तो घूमने फिरने का खूब शौक है।

Credit: Instagram

इतनी है नेट वर्थ

शर्मिन के पास गाड़ियों का भी खूब कलेक्शन है। बता दें कि उनके पति अमन के पिता की नेटवर्थ करीब 53800 करोड़ है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: यूट्यूबर अरमान मलिक की दोनों बीवियां हैं आग का गोला, ऐसे सूट में लगती हैं एकदम कमाल

ऐसी और स्टोरीज देखें