May 19, 2024
अवनि बागरोलायूट्यूबर अरमान मलिक की दोनों बीवियां सुंदरता तो स्टाइल के मामले में एक से बढ़कर एक हैं।
Credit: Instagram
पायल और कृतिका दोनों का फैशन सेंस गजब का है, साड़ी-लहंगे से लेकर सूट कर में दोनों बवाल लगती हैं।
Credit: Instagram
हैवी घेर वाला अनारकली सूट दोनों पायल और कृतिका पर खूब जच रहा है। लेटेस्ट सूट डिजाइन चाहिए, तो लेडीज इस पैटर्न को ट्राई कर सकती हैं।
Credit: Instagram
फ्रॉक पैटर्न कुर्ती और धोती सलवार भी दोनों पर खूब जम रही है। नए स्टाइल की सलवार तलाश रहे हैं, तो ये डिजाइन बेस्ट है।
Credit: Instagram
नीले रंग की शॉर्ट कुर्ती के साथ वाली शरारा प्लाजो पैंट्स का भी कोई जवाब नहीं है।
Credit: Instagram
पायल का ये को-ऑर्ड सेट सूट भी बहुत स्टाइलिश लुक दे रहा है।
Credit: Instagram
कॉलर वाली बनारसी पैटर्न कुर्ती और प्लाजो पैंट्स का कॉम्बिनेशन भी अच्छा लग रहा है।
Credit: Instagram
ब्लैक एंड वाइट पैटर्न में ये लखनवी वर्क की कुर्ती और पैंट्स की जोड़ी भी कुछ कम नहीं लग रही है।
Credit: Instagram
जरी वर्क वाला सूट भी काफी ट्रेडिशनल लुक दे रहा है। इस कुर्ती को आप गोल्डन गरारा, शरारा तो टाइट फिटिंग पैंट्स संग स्टाइल करें।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स