सोने के भारी झुमकों का है ट्रेंड, खरीदने से पहले देखें GOLD EARRINGS के ये लेटेस्ट डिजाइन

Srishti

Sep 21, 2024

हैवी झुमके विद चेन

चेन के साथ ऐसे हैवी झुमकों का फैशन कभी पुराना नहीं होने वाला। आपने ऐसे डिजाइन अपनी दादी-नानी के कानों में जरूर देखा होगा। ​

Credit: instagram

काले होंठ को ऐसे करें गुलाबी

झुमर डिजाइन

झुमर डिजाइन वाले इयररिंग्स नई दुल्हन की खूबसूरती भी बढ़ाते हैं। ये देखने में हद से ज्यादा क्लासी लगते हैं।

Credit: instagram

कानपुर के पास घुमने की जगह

लेटेस्ट डिजाइन

सोने के भारी झुमके खरीदने हैं तो आपको इस डिजाइन पर जरूर नजर डालना चाहिए। ये डिजाइन मार्केट में नया आया है।

Credit: instagram

टेम्पल जूलरी

अगर आपको टेम्पल जूलरी पसंद है तो आप इस तरह के डिजाइन को कैरी कर सकती हैं। ये आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाएगा।

Credit: instagram

लॉन्ग झुमके

सोने के ऐसे लॉन्ग झुमके भी कान की शोभा बढ़ाते हैं। ये डिजाइन चेन के साथ ही आता है और काफी हैवी भी होता है। ​

Credit: instagram

छोटी कटोरी

छोटी कटोरी के नाम से फेमस इस डिजाइन को आप पार्टी फंक्शन ही नहीं, डेली भी पहन सकती हैं।

Credit: instagram

लटकन डिजाइन

लटकन डिजाइन वाले झुमके महिलाओं की पहली पसंद होती है। ये देखने में काफी एलिगेंट लगते हैं।

Credit: instagram

बड़े झुमके

बड़े झुमके यंग लड़कियों पर काफी जचते हैं। वो भी अगर सोने के हों तो क्या ही कहना, सोने पर सुहागा हो जाता है।

Credit: instagram

ट्रेडिशनल डिजाइन

हैवी ईयररिंग्स का ये ट्रेडिशनल डिजाइन है, जो काफी साल के पॉपुलर है। ये दिखने में झुमर जैसे ही लगते हैं मगर पहनने पर काफी ज्यादा भारी लगते हैं।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कश्मीर में सबसे ज्यादा क्या खाते हैं लोग, मुगलों की इस डिश के दीवाने हैं कश्मीरी

ऐसी और स्टोरीज देखें