Nov 6, 2023

​सवि की इन अदाओं पर फिसला था गुम है के ईशान का दिल, साड़ी-ब्लाउज में देख आप भी होंगे घायल

अवनि बागरोला

स्टोन और बीड्स वर्क वाला ये स्वीटहार्ट नेक का ब्लाउज दिवाली की साड़ी लहंगे संग खूब जमेगा।

Credit: Instagram

Diwali Rangoli designs

बैकलेस एम्ब्रॉयडरी ब्लाउज

हैवी बीड्स वर्क की एम्ब्रॉयडरी वाला ये बोट नेक ब्लाउज अपने क्लासी बैकलेस लुक में बवाल लग रहा है।

Credit: Instagram

बनारसी ब्लाउज

मराठी स्टाइल की साड़ी के साथ वाला भाविका का ये बनारसी छोटी स्लीव्स वाला ब्लाउज भी काफी सिंपल और सुंदर लुक दे रहा है।

Credit: Instagram

केप लुक ब्लाउज

ऊन की एम्ब्रॉयडरी वाला ये पतले स्ट्रैप का ब्लाउज और उसके साथ केप वेल लुक वाली नेट की जैकेट भी दिवाली की साड़ी या लहंगे पर खूब जचेगा।

Credit: Instagram

वन शोल्डर ब्लाउज

यंग गर्ल्स पर सवि का ये एक शोल्डर वाला ब्लाउज चोली लुक बहुत ही ज्यादा हसीन लगेगा।

Credit: Instagram

गोटा पत्ती वर्क ब्लाउज

गोटा पत्ती वर्क का ये ब्लाउज आप भी दिवाली पर हर रंग की साड़ी पर स्टाइल कर सकती हैं।

Credit: Instagram

टैसल ब्लाउज

नेट और टैसल वर्क का ये ब्लाउज कट स्लीव्स पैटर्न में हर साड़ी के साथ पहना जा सकता है। आप इस ब्लाउज के साथ हैवी मांग टीका पहन साड़ी को लूज पल्ला फॉलिंग स्टाइल में ड्रेप करें।

Credit: Instagram

कॉलर ब्लाउज

डीप वी नेक और कॉलर पैटर्न का ये ब्लाउज भी प्लीट्स स्टाइल वली साड़ी पर अच्छा लगेगा।

Credit: Instagram

मिरर वर्क ब्लाउज

डीप यू बैक वाला ये मिरर वर्क ब्लाउज भी तीज त्योहार के हिसाब से कमाल का पीस है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: दादू के महल जैसे घर में रहती हैं आराध्या, जानें मम्मी पापा के अलावा और किसके हैं कमरे

ऐसी और स्टोरीज देखें