बालों मे गजरा सजाकर हर लुक में लगाएं देसी तड़का, सूट साड़ी पर ट्राई करे ये गजरा हेयरस्टाइल

Srishti

Jul 17, 2024

हाफ बन गजरा

लंबे वालों में हाफ बन बनाकर आप उसमें गजरा लगा सकती हैं। इसतरह से गजरे को स्टाइल कर आपको साड़ी या सूट के साथ काफी अच्छा लुक मिलता है।

Credit: canva

सावन की मेहंदी

फूल बन

बालों में बन बनाकर उसपर गजरा लपेटना भी एक अच्छा ऑप्शन है। इस तरह के हेयरस्टाइल साड़ियों पर अच्छे लगते हैं।

Credit: canva

कितनी नींद है जरूरी?

चोटी पर गजरा

अगर आपके बाल लंबे हैं तो आप इस तरह की चोटी बनाकर उनपर गजरा लगा सकती हैं। ध्यान रहे इस हेयरस्टाइल को बनाने के लिए आपको गजरा चोटी पर लपेटना नहीं है, थोड़ा थोड़ गजरा लेकर बालों में पिन करना है।

Credit: canva

खुले बालों में दो लड़ी

खुले बाल पर गजरे की दो लड़ी लगाकर आप अपने लुक को कमाल बना सकते हैं। ये हेयरस्टाइल महिलाओं की फेवरेट है।

Credit: canva

एक लड़ी गजरा

अगर आपको सिंपल हेयरस्टाइल पसंद हैं तो आपके लिए ये परफेक्ट है। इसके लिए आपको खुले बाल रखकर इसमें एक लड़ी गजरे की लगानी है।

Credit: canva

चोटी गजरा स्टाइल

ये हेयरस्टाइल साड़ी पर बनाने के लिए परफेक्ट है। इसे बनाने के लिए आपको अपने बालों में चोटी बनानी है और फिर इसपर गजरे की लड़ी लपेटनी है।

Credit: canva

टक जगरा स्टाइल

साड़ी हो या सूट, हर हेयरस्टाइल पर ऐसे गजरा टक कर सकती हैं। ऐसे गजरा टक करके चेहरे की खूबसूरती निखर जाती है।

Credit: canva

झूला गजरा स्टाइल

झूला वाले गजरा हेयरस्टाइल इन दिनों काफी ट्रेंड में हैं। ये हेयरस्टाइल ब्राइड्स पर भी खूब जचते हैं।

Credit: canva

शॉर्ट गजरा हेयस्टाइल

छोटे बाल वाली लड़कियां ऐसे अपने बालों में गजरा लगा सकती हैं। ये छोटे बालों को भी नया लुक दे देते हैं।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: नाभि में रोजाना डालें ये तेल, चेहरा पर दिखेगा राधिका जैसा नूर

ऐसी और स्टोरीज देखें