​​सनी पाजी की बहू का हुस्न देख उड़ जाएंगे तोते, देखें सिमरत कौर के देसी लुक्स​

Sep 9, 2023

अवनि बागरोला

रेडी टू वियर साड़ी

सफेद रंग की स्टाइलिश सीक्वेंस की साड़ी में सिमरत बहुत ही कमाल लग रही हैं।

Credit: Instagram

मल्टीकलर लहंगा

मल्टीकलर एम्ब्रॉयडरी वाले लहंगे के साथ सिमरत ने स्वीटहार्ट नेक का सिंपल और बहुत ही सुंदर लुक वाली चोली पहनी है।

Credit: Instagram

शरारा सेट

स्लिट पैटर्न की कुर्ती के साथ सिमरत ने शरारा पहना है। कंट्रास्ट के प्लाजो या लेगिंग के साथ भी ये कुर्ती काफी जचेगी।

Credit: Instagram

पेस्टल लहंगा

नीले रंग के पेस्टल लहंगे में सिमरत काफी प्यारी लग रही हैं। गर्ल्स पर ये लहंगा खूब खिलेगा।

Credit: Instagram

सीक्वेंस साड़ी

गोल्डन सीक्वेंस की साड़ी में गदर वाली मुस्कान बेहद खूबसूरत लग रही हैं। आप इस साड़ी के साथ कोई कंट्रास्ट का ब्लाउज भी पहन सकती हैं।

Credit: Instagram

गोटा पत्ती सूट

लाल और गुलाबी रंग के गोटा पत्ती पैटर्न का सूट बेहतरीन लुक दे रहा है। तीज त्योहार पर गर्ल्स इसे ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी संग फ्लॉन्ट कर सकती हैं।

Credit: Instagram

रफल साड़ी

गोल्डन रफल और नेट सीक्वेंस पैटर्न की साड़ी को सिमरत ने काफी क्लासी ब्लाउज के साथ पहना है।

Credit: Instagram

सिंपल कुर्ती

सिंपल लुक के लिए गर्ल्स सिमरत की ये कुर्ती को शरारा या प्लाजो के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

Credit: Instagram

हैवी वर्क साड़ी

प्रिंसेस लुक वाली ये हैवी वर्क की साड़ी को आप किसी कंट्रास्ट के डार्क शेड वाले टैसल ब्लाउज संग फ्लॉन्ट कर सकती हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: चुटकियों में साड़ी बांध इस महिला ने बनाया रिकॉर्ड, हुनर देख अंबानी बहुएं भी हुई फैन

ऐसी और स्टोरीज देखें