​चुटकियों में साड़ी बांध इस महिला ने बनाया रिकॉर्ड, हुनर देख अंबानी बहुएं भी हुई फैन

Sep 9, 2023

अवनि बागरोला

कल्पना शाह

सेलिब्रेटी साड़ी ड्रेपिंग एक्सपर्ट कल्पना शाह के हुनर हर किसी को अपना दीवाना बना रहा है।

Credit: Instagram

बना दिया रिकॉर्ड

साड़ी ड्रेपिंग जैसी फील्ड में कल्पना के लिमका वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है।

Credit: Instagram

24 घंटे बांधी साड़ी

कल्पना ने 24 घंटे लगातार बिना रुके साड़ियां ड्रेप की है।

Credit: Instagram

बुर्ज खलीफा से लंबी साड़ी

मेरेथॉन में एक ही दिन में कल्पना में 3,194 फीट की साड़ी बांधी है, जो बुर्ज खलीफा से भी 1.4 गुना लंबी थी।

Credit: Instagram

226 स्टाइल की साड़ी

मॉर्डन से लेकर ट्रेडिशनल स्टाइल की साड़ियों में कल्पना का हुनर काबिलियत तारीफ है। रिकॉर्ड में उन्होंने 226 स्टाइल में साड़ी ड्रेप की है।

Credit: Instagram

अंबानी अडानी फैन

कल्पना ने बड़ी बड़ी बॉलीवुड हस्तियों के साथ साथ अंबानी, बिड़ला, मित्तल, अडानी जैसे खानदानों की लेडीज को भी साड़ी पहनाई है।

Credit: Instagram

शादी ब्याह एक्सपर्ट

सनी पाजी की बहू से लेकर ईशा अंबानी, श्लोका मेहता तक को साड़ी, लहंगे में कल्पना ने दुल्हन सा सजाया है। एक साड़ी के इनकी फीस हजारों में होती है।

Credit: Instagram

फिल्मों से फंक्शन्स तक

कई फिल्मों से लेकर फेमिली फंक्शन्स तक में कल्पना सुंदर ट्रेडिशनल गुजराती, बंगाली, मराठी साड़ियां भी ड्रेप करती हैं।

Credit: Instagram

दुपट्टा ड्रेपिंग

राधिका मर्चेंट की मेहंदी के लिए कल्पना की टीम ने ही दुपट्टा ड्रेप किया था। बचपन से ही उन्हें हिंदू संस्कृति और साड़ी को बढ़ावा देने का शौक था।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: मोदी जी की व्यवस्था देख खुश हुए बाइडेन-सुनक, इन होटलों में ले रहे खातिरदारी का आनंद

ऐसी और स्टोरीज देखें