May 12, 2024
अवनि बागरोलामां और बेटी के बीच का रिश्ता बेहद खास होता है। जिसमें एक दूसरे के गहने, कपड़े पहनने से लेकर मां की अल्मारी से हर बेटी कुछ न कुछ चीजें चुराती ही है।
Credit: Instagram
बेशक ही हर बेटी जिंदगी में अपनी मां सी बनना चाहती है। पक्की सहेलियों वाले इस रिश्ते में जरूर ही आपने भी अपनी मां की अल्मारी से उनकी चीजें चुराकर उनसा बनने की कोशिश की ही होगी।
Credit: Instagram
यामी गौतम ने उनकी शादी में मां की साड़ी पहनी थी। मां की साड़ी में बेशक यामी उनकी मां की परछाई लग रही हैं।
Credit: Instagram
मां की साड़ी तो सूट दुपट्टे पहन इतराना हर बेटी के बचपन का यादगार पल होता है। कृति खरबंदा ने भी शादी में उनकी मां का दुपट्टा पहना था।
Credit: Instagram
नन्ही राहा ने अभी से ही मां के पर्स की सारी जगह चुरा ली है, आलिया के बैग में उनसे ज्यादा राहा का सामान होता है।
Credit: Instagram
ईशा अंबानी ने भी उनकी शादी में मां नीता की खास गुजराती साड़ी पहनी थी। ईशा का वेडिंग मेकअप भी मां नीता जैसा ही था।
Credit: Instagram
मां सी दिखने वाली सारा अक्सर ही दादी मां शर्मिला की अल्मारी से ट्रेडिशनल साड़ी, सूट तो गहने मांगकर पहना करती हैं।
Credit: Instagram
ईशा से लेकर राधिका और श्लोका तक नीता अंबानी के कपड़े तो गहने भी तीनों खूब शान से फ्लॉन्ट करती हैं।
Credit: Instagram
सोनम कपूर की ये साड़ी उनके मां के कलेक्शन से हैं, साड़ी संग सोनम ने सास के गहने भी पहने है।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स