May 11, 2024
मम्मी आपकी सेहत का इतना ध्यान रखती हैं तो आप भी उनकी स्किन का थोड़ा ख्याल रख ही सकती हैं।
Credit: canva
12 मई को मदर्स डे है, ऐसे में आप मम्मी के लिए एंटी-एजिंग और झुर्रियां दूर करने वाला देसी फेस पैक तैयार कर ही सकती हैं।
Credit: canva
शुद्ध शहद चेहरे पर एजिंग के निशान छुपाने के साथ ही स्किन को मॉइश्चराइज भी करता है। 2 चम्मच शहद में 2-3 छल्ले केसर के डालकर मम्मी के चेहरे पर लगाएं और मसाज करके 20 मिनट के बाद चेहरा धो दें।
Credit: canva
8 से 10 बादाम को रातभर दूध में भिगोकर अगले दिन पीस लें और फिर इसे इसी दूध में मिलाकर पेस्ट की तरह मां के चेहरे पर लगाएं। 15 मिनट के बाद चेहरा धो लें। ये झुर्रियों पर कमाल का असर दिखाता है।
Credit: canva
सेब भी विटामिन से भरपूर होता है और चेहरे को रिंकल फ्री बनाता है। चेहरे पर लगाने के लिए एक सेब उबाल लें और जब ये पक जाए तो इसे मसलकर इसमें मिल्क पाउडर और शहद मिलाकर चेहरे पर लगा दें।
Credit: canva
हल्दी भी एंटी एजिंग का काम करती है। आप अपनी मम्मी को एक चम्मच दही में चुटकीभर हल्दी मिलाकर एक पेस्ट बना सकते हैं। फिर 15 मिनट बाद इसे धो लें।
Credit: canva
आप चेहरे से झुर्रियां दूर करने और चमक बनाए रखने के लिए खीरे के रस को भी चेहरे पर लगा सकते हैं।
Credit: canva
होम मेड उबटन यानी बेसन, चंदन पाउडर, नींबू का रस, दही, हल्दी और शहद मिलाकर लगाने से भी चेहरे पर नेचुरल ग्लो आता है।
Credit: canva
स्किन की लालिमा बढ़ाने के साथ ही डार्क स्पॉट्स की छुट्टी करने और स्किन को जवां लुक देने में टमाटर का फेस मास्क काफी काम का साबित होता है।
Credit: canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स