Apr 26, 2024

​'जाने वाले तू याद बहुत आएगा..', दिल जीत लेंगी ऐसी शानदार फेयरवेल शायरी​

Suneet Singh

फेयरवेल शायरी

​अपने दोस्तों, करीबियों, सहकर्मियों या फिर स्कूल कॉलेज के साथियों से जुदा होना तकलीफ देह होता है। लेकिन आप इन शायरियों से उनके फेयरवेल को खास बना सकते हैं:

Credit: Pexels

क्या बताऊं खूबियां आपकी विदाई पर, महकता था दिन आपके मुस्कुराने पर।

Credit: Pexels

फेयरवेल की शुभकामनाएं

आपके साथ कुछ लम्हे कई यादें बतौर ईनाम मिले, एक सफर पर निकले और तजुर्बे तमाम मिले।

Credit: Pexels

मिले नई सौगात

आपकी विदाई की इस बेला में, कहता हूं सच रह जाऊंगा अकेला मैं। फिर भी दुख-सुख में हूं आपके साथ, आप रहो जहां वहां मिले नई सौगात।

Credit: Pexels

अब तो जाते हैं बुत-कदे से 'मीर' फिर मिलेंगे अगर ख़ुदा लाया।

Credit: Pexels

आंख से दूर सही दिल से कहां जाएगा, जाने वाले तू हमें याद बहुत आएगा।

Credit: Pexels

जाते हो तो ख़ुदा-हाफ़िज़ है, हां इतनी गुज़ारिश है, जब याद हम आ जाएं मिलने की दुआ करना।

Credit: Pexels

विदाई

विदाई का ये दिन है, माहौल थोड़ा गमगीन है। लेकिन दुआ है रब से, आप यूं ही हंसते रहो, महकते रहो, सबके दिल में बसते रहो।

Credit: Pexels

हैप्पी फेयरवेल

आज मिलेंगे, कल मिलेंगे, विदा हो जाओगे आज, आप ना जाने फिर कब मिलेंगे।

Credit: Pexels

Thanks For Reading!

Next: आलिया के सामने नहीं चला 'श्रीवल्ली' का जादू, इस एक्ट्रेस के लुक्स लूटी हीरामंडी की महफिल

Find out More