Apr 26, 2024
अनन्या पांडे के क्लासी स्ट्रेस स्लीवलेस सूट ने पूरे इवेंट की लाइमलाइट अपने नाम कर ली। इस सूट के साथ एक्ट्रेस ने गजरा बन और हैवी ईयररिंग्स कैरी किया था।
Credit: instagram
अदिती राव हैदरी अपने रॉयल लुक्स के लिए ही जानी जाती हैं। यहां भी एक्ट्रेस ने मल्टीकलर अनारकली सूट कैरी किया है, जो उनपर खूब जच रहा है।
Credit: instagram
आलिया ने यहां पीच कलर का स्टोन और थ्रेड वर्क वाला शरारा पहना है। इसके साथ एक्ट्रेस ने मिनिमल ज्वेलरी कैरी किया।
Credit: instagram
रश्मिका मंदाना ने यहां ग्रीन कलर का मैचिंग सिक्विन सूट पहना है। इस सूट में श्रीवल्ली बला सी खूबसूरत नजर आ रही हैं।
Credit: instagram
माहिरा खान ने इवेंट में अपनी मौजूदगी से चार चांद लगा दिया था। एक्ट्रेस ने यहां सबसे अलग तरीके का सूट कैरी किया। स्वीटहार्ट नेक वाला फूल स्लीव स्ट्रेट फिट सूट उनपर खूब जच रहा था।
Credit: instagram
नीले रंग के चूड़ीदार सूट में जब न्यूलीवेड रकुलप्रीत सिंह ने एंट्री मारी तो लोगों के दिल की धड़कने रुक सी गईं। इस सूट के साथ एक्ट्रेस ने गोल्डेन पाउच और हैवी ईयररिंग्स पहना था।
Credit: instagram
अवनीत कौर का ये रॉयल ब्लू सूट हर दिल की धड़कन बन रहा है। इस सूट के साथ एक्ट्रेस ने न्यूड हिल्स और मिनिमल ज्वेलरी कैरी किया था।
Credit: instagram
ब्लश पिंक सूट में पूजा हेगड़े ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। इस सूट में बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं।
Credit: instagram
हुमा कुरैशी ने यहां फूल स्लीव अनारकली सूट पहना हुआ है। इस सूट के मैचिंग दुपट्टे ने खासतौर से लोगों का ध्यान खींचा था।
Credit: instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स