आलिया के सामने नहीं चला 'श्रीवल्ली' का जादू, इस एक्ट्रेस के लुक्स लूटी हीरामंडी की महफिल

Srishti

Apr 26, 2024

क्लासी स्ट्रेट स्लीवलेस सूट

अनन्या पांडे के क्लासी स्ट्रेस स्लीवलेस सूट ने पूरे इवेंट की लाइमलाइट अपने नाम कर ली। इस सूट के साथ एक्ट्रेस ने गजरा बन और हैवी ईयररिंग्स कैरी किया था।

Credit: instagram

मल्टीकलर अनारकली

अदिती राव हैदरी अपने रॉयल लुक्स के लिए ही जानी जाती हैं। यहां भी एक्ट्रेस ने मल्टीकलर अनारकली सूट कैरी किया है, जो उनपर खूब जच रहा है।

Credit: instagram

IRCTC Thailand Package

शरारा-शरारा

आलिया ने यहां पीच कलर का स्टोन और थ्रेड वर्क वाला शरारा पहना है। इसके साथ एक्ट्रेस ने मिनिमल ज्वेलरी कैरी किया।

Credit: instagram

सिक्विन सूट

रश्मिका मंदाना ने यहां ग्रीन कलर का मैचिंग सिक्विन सूट पहना है। इस सूट में श्रीवल्ली बला सी खूबसूरत नजर आ रही हैं।

Credit: instagram

फूल स्लीव स्ट्रेट फिट

माहिरा खान ने इवेंट में अपनी मौजूदगी से चार चांद लगा दिया था। एक्ट्रेस ने यहां सबसे अलग तरीके का सूट कैरी किया। स्वीटहार्ट नेक वाला फूल स्लीव स्ट्रेट फिट सूट उनपर खूब जच रहा था।

Credit: instagram

चूड़ीदार सूट

नीले रंग के चूड़ीदार सूट में जब न्यूलीवेड रकुलप्रीत सिंह ने एंट्री मारी तो लोगों के दिल की धड़कने रुक सी गईं। इस सूट के साथ एक्ट्रेस ने गोल्डेन पाउच और हैवी ईयररिंग्स पहना था।

Credit: instagram

रॉयल ब्लू सूट

अवनीत कौर का ये रॉयल ब्लू सूट हर दिल की धड़कन बन रहा है। इस सूट के साथ एक्ट्रेस ने न्यूड हिल्स और मिनिमल ज्वेलरी कैरी किया था।

Credit: instagram

ब्लश पिंक सूट

ब्लश पिंक सूट में पूजा हेगड़े ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। इस सूट में बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं।

Credit: instagram

फूल स्लीव अनारकली

हुमा कुरैशी ने यहां फूल स्लीव अनारकली सूट पहना हुआ है। इस सूट के मैचिंग दुपट्टे ने खासतौर से लोगों का ध्यान खींचा था।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इन दो तरह की कुर्तियों मे कमर लगती है एकदम पतली, गर्मियों में भी हॉट लुक के लिए करें ट्राई

ऐसी और स्टोरीज देखें