ईद पर आपके लुक में जान डालेंगे ऐसे इयररिंग्स, देखें फैंसी झुमकों के 10 डिजाइंस

Srishti

Jun 15, 2024

​कश्मीरी झुमके​

कश्मीरी झुमके, अपने लटकन वाली लेयर की वजह से लड़कियों को खूब पसंद आते हैं। ये आपको कुछ नया और यूनिक लुक भी देते हैं।

Credit: instagram

Father's Day Cake Recipe

​पर्ल डिजाइन इयररिंग्स​

पर्ल एवरग्रीन फैशन में है। इसमें आपको काफी अलग तरह के साइज में इयररिंग्स के नए-नए डिजाइन देखने को मिल जाएंगे।

Credit: instagram

16 जून पंचाग

​चांदबाली​

बकरीद पर अगर आप भी इस बार सूट या साड़ी पहन रही हैं, तो इसके साथ चांदबाली इयररिंग को स्टाइल कर सकती हैं। इससे आपको बेहद खास लुक मिलेगा।

Credit: instagram

कब्ज का घरेलू इलाज

​झुमकी स्टाइल इयररिंग्सइयररिंग्स​

झुमकी फैशन सदियों से पसंद किया जा रहा है। वहीं इसमें आप ट्रेडिशनल लुक में जान डालने के लिए स्टोन वर्क में डिजाइंस या बाली के साथ पर्ल वर्क वाले इयररिंग्स पहन सकती हैं।

Credit: instagram

​स्टोन डिजाइन इयररिंग्स​

स्टोन वर्क में आपको काफी अलग-अलग तरह के कलर ऑप्शन आसानी से मिल जाएंगे। यह आपको मॉडर्न लुक देने का भी काम करते हैं।

Credit: instagram

​सिल्वर ड्रॉप इयररिंग्स​

इस तरह के इयररिंग्स सभी फेस टाइप पर सूट करते हैं। इनमें आप अपनी पसंद के कलर ऑप्शन्स को चुन सकती हैं। अगर आपको हैवी इयररिंग पहनना पसंद नहीं है, तो इस तरह के लाइट वेट इयररिंग्स कैरी करें।

Credit: instagram

​सूर्यकंठी झुमका​

अगर आप भी अपने ट्रेडिशन ऑउटफिट में सिम्पल और यूनिक लुक पाना चाहते है, तो आपके लिए इस तरह के सूर्यकंठी झुमका को ट्राई कर सकती है।

Credit: instagram

​पर्ल हूप इयररिंग्स​

इस तरह के इयररिंग्स सूट्स के साथ खूब जचते हैं। अगर आप लॉन्ग या शॉर्ट कुर्ती को प्लाजो के साथ स्टाइल करती हैं, तो भी ये इयररिंग्स आपको परफेक्ट लुक दे सकते हैं।

Credit: instagram

​कुंदन मीनाकारी झुमकी​

मीनाकारी वर्क वाले इयररिंग्स आपके सिंपल कुर्ती लुक को भी रॉयल टच दे सकते हैं। इस तरह की झुमकी काफी लाइट वेट होती हैं।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: किस एयरलाइंस की एयर होस्टेस फ्लाइट में पहनती थी घागरा-चोली.. ड्रेस वालों को कांटे की टक्कर

ऐसी और स्टोरीज देखें