ईद की मिठास बढ़ा देंगी ये सेवइयां, एक-दो नहीं इतने हैं तरीके

Srishti

Apr 6, 2024

ईद पर सेवई

जब ईद की बात हो तो सबसे पहले सेवई की मीठी खुशबु जेहन में आ ही जाती है, लेकिन क्या आपको मालूम है कि सेवई बनाने के बहुत सारे तरीके हैं।

Credit: canva

सेवइयों की वेराइटी

आज हम आपके लिए सेवइयों की इतनी वेराइटी लेकर आए हैं, जिसे देखकर आपकी खूब वाह-वाही होने वाली है और खाने के बाद तो माशाअल्लाह लोग उंगलियां चाटते रह जाएंगे।

Credit: canva

Chaitra Navratri Foods To Avoid

दूध सेवइयां

अब दूध सेवइ के बारे में कौन नहीं जानता भला। ये तो हर दूसरे दिन हमारे घर में बनती है। इसकी रेसिपी सबसे ज्यादा आसान होती है और वो लोग जिन्हें कुछ नया ट्राई करने में कोई दिलचस्पी नहीं है, उनके लिए तो ये बेस्ट है।

Credit: canva

शीर खुरमा

ईद के अवसर पर सेवइयां जरूर बनाई जाती हैं। शीर कुर्मा सेवई, खूजर, दूध, नारियल, इलाइची, खस और बादाम से तैयार की जाती है। शीर का अर्थ फारसी और कुर्मा का मतलब खजूर है। यह रेसिपी आपकी ईद और रमजान को और भी स्पेशल बना देगी।

Credit: canva

IRCTC Northeast PKG

किमानी सेवई

इसमें सेवई को घी में भुना जाता है, शहद और चीनी के साथ इसमें स्वाद के लिए जायफल भी डाला जाता है तो इस बार ईद पर किमामी सेवई बनाकर घर आने वाले मेहमानों को इम्प्रेस करें।

Credit: canva

कोकोनट सेवइयां

नारियल का बुरादा डालकर खीर-सेवइयां बनाएं तो लोग आपकी तारीफ करते नहीं थकेंगे।

Credit: canva

सेवइयां पायासम

सेवइयां पायासम शायद ही आपने कभी खाया हो। इस सेवइ का स्वाद आपके मेहमान के लिए भी बिल्कुल नया और अलग होगा।

Credit: canva

सूखी सेवइयां

सूखी सेवइयां स्वाद में लाजवाब और बेहज लजीज होती हैं। इन्हें मेवे के साथ बनाया जाता है।

Credit: canva

मीठी सेवइयां

इस सेवइ को खोया डालकर तैयार किया जाता है। ये जरा सूखी होती हैं और खाने में तो कमाल लगती हैं।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: क्यों फेमस है हैदराबादी बिरयानी, मांस- मसाले नहीं इस तिलस्मी पानी से आता है लाजवाब स्वाद

ऐसी और स्टोरीज देखें