Sep 29, 2023

​मिसेज की इन्हीं अदाओं पर फिदा हुए थे डॉ विकास दिव्यकीर्ति, देखें एलिगेंट लुक्स

अवनि बागरोला

डॉक्टर विकास दिव्यकीर्ति की मिसेज तरुणा वर्मा की ये ब्लैक साड़ी वाला अवतार बहुत ही प्यारा लग रहा है। प्रिंटेड साड़ी संग सफेद ब्लाउज खूब जचेंगे।

Credit: Instagram

Sunday Morning Wishes

लाल रंग की ये सिल्क और जरी बॉर्डर की साड़ी भी कुछ कम नहीं लग रही है। प्लीट्स स्टाइल का ड्रेप भी इस साड़ी पर अच्छा लगेगा।

Credit: Instagram

IRCTC Andaman Package

सिंपल और सुंदर लुक वाली ये फ्लोरल डिजाइन की साड़ी भी तरुणा जी पर खूब खिल रही है। लाल ब्लाउज भी इस साड़ी पर ट्राई किया जा सकता है।

Credit: Instagram

Food Wrapped in Newspaper

गाउन सूट

लाल रंग का ये गाउन पैटर्न वाला सूट भी काफी एलिगेंट चॉइस है। आप इसे बिना दुपट्टे के भी स्टाइल कर सकती हैं।

Credit: Instagram

चिकनकारी कुर्ती

सफेद रंग की चिकनकारी कुर्ती के साथ तरुणा जी ने कंट्रास्ट की सलवार और दुपट्टा कैरी किया है।

Credit: Instagram

सीक्वेंस साड़ी

हल्के सीक्वेंस वर्क वाली ये नीली साड़ी भी अच्छी लग रही है, आप इसको सिल्वर रंग के ब्लाउज पर पहन सकती हैं।

Credit: Instagram

बनारसी साड़ी

पीले और लाल रंग की ये बनारसी पैटर्न की साड़ी भी बहुत एलिगेंट लुक दे रही है। आप इसको ओपन पल्ला स्टाइल में या सीधा पल्ला लेकर भी ड्रेप कर सकती हैं।

Credit: Instagram

ऑम्ब्रे साड़ी

बैंगनी और काले रंग की साड़ी में तरूणा परी सी लग रही हैं। गोल्डन ब्लाउज इस साड़ी के लुक में चार चांद लगा देगा।

Credit: Instagram

लहंगा साड़ी

नेट की ये लहंगा स्टाइल की साड़ी भी खूब जच रही है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कैसे चुनें बच्चे के लिए सही नाम, सद्गुरु से जानें तरीका

ऐसी और स्टोरीज देखें