Sep 29, 2023
Credit: Instagram
लाल रंग का ये गाउन पैटर्न वाला सूट भी काफी एलिगेंट चॉइस है। आप इसे बिना दुपट्टे के भी स्टाइल कर सकती हैं।
सफेद रंग की चिकनकारी कुर्ती के साथ तरुणा जी ने कंट्रास्ट की सलवार और दुपट्टा कैरी किया है।
हल्के सीक्वेंस वर्क वाली ये नीली साड़ी भी अच्छी लग रही है, आप इसको सिल्वर रंग के ब्लाउज पर पहन सकती हैं।
पीले और लाल रंग की ये बनारसी पैटर्न की साड़ी भी बहुत एलिगेंट लुक दे रही है। आप इसको ओपन पल्ला स्टाइल में या सीधा पल्ला लेकर भी ड्रेप कर सकती हैं।
बैंगनी और काले रंग की साड़ी में तरूणा परी सी लग रही हैं। गोल्डन ब्लाउज इस साड़ी के लुक में चार चांद लगा देगा।
नेट की ये लहंगा स्टाइल की साड़ी भी खूब जच रही है।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स