क्या आप भी माचिस की तीली से साफ करते हैं कान, जानें कितना खतरनाक

Mar 5, 2023

Aditya Singh

सबसे नाजुक

कान हमारे शरीर का सबसे नाजुक अंग होता है।

Credit: istock

कान खुजलाना

अक्सर आपने देखा होगा लोग खाली बैठे-बैठे अपने कान को हांथ से खुजलाते हैं या फिर कुछ नहीं मिलता तो माचिस की तीली उठा लेते हैं।

Credit: istock

जरा सी लापरवाही बड़ी मुसीबत

आपको बता दें आपकी जरा सी लापरवाही आपको बड़ी मुसीबत में डाल सकती है।

Credit: istock

खो सकते हैं सुनने की क्षमता

इतना ही नहीं आप हमेशा के लिए सुनने की क्षमता खो सकते हैं। ऐसे में इन बातों का विशेष ध्यान रखें।

Credit: istock

माचिस की तीली से ना करें कान की सफाई

भूलकर भी माचिस की तीली से या रूई और ईयर बड से कान की सफाई ना करें।

Credit: istock

कान का पर्दा

इससे कान का पर्दा फटने की संभावना अधिक होती है। ऐसे में भूलकर भी ये गलती ना करें।

Credit: istock

कान के अंदर ना डालें ये चीजें

एक्सपर्ट्स की मानें तो कान के अंदर किसी भी तरह का तेल, स्टिक या पिन नहीं डालना चाहिए। इससे आपको इंफेक्शन हो सकता है।

Credit: istock

ईएनटी स्पेशलिस्ट के पास जाएं

स्वास्थ्य विशेषज्ञों की मानें तो यदि आपको कान की सफाई करवानी है तो ईएनटी स्पेशलिस्ट के पास जाएं, उनके पास कान साफ करने लिए उपकरण होते हैं।

Credit: istock

इनसे ना करवाएं कान साफ

साथ ही ध्यान रहे, रोड पर जो लोग कान से वैक्स निकालने का दावा करते हैं उनसे भी कान साफ करवाना खतरनाक है

Credit: istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Thigh की 5 जबरदस्त वर्कआउट, बॉडी बिल्डर जैसे मजबूत हो जाएंगे पैर

ऐसी और स्टोरीज देखें