Mar 5, 2023
Aditya Singhकान हमारे शरीर का सबसे नाजुक अंग होता है।
Credit: istock
अक्सर आपने देखा होगा लोग खाली बैठे-बैठे अपने कान को हांथ से खुजलाते हैं या फिर कुछ नहीं मिलता तो माचिस की तीली उठा लेते हैं।
Credit: istock
आपको बता दें आपकी जरा सी लापरवाही आपको बड़ी मुसीबत में डाल सकती है।
Credit: istock
इतना ही नहीं आप हमेशा के लिए सुनने की क्षमता खो सकते हैं। ऐसे में इन बातों का विशेष ध्यान रखें।
Credit: istock
भूलकर भी माचिस की तीली से या रूई और ईयर बड से कान की सफाई ना करें।
Credit: istock
इससे कान का पर्दा फटने की संभावना अधिक होती है। ऐसे में भूलकर भी ये गलती ना करें।
Credit: istock
एक्सपर्ट्स की मानें तो कान के अंदर किसी भी तरह का तेल, स्टिक या पिन नहीं डालना चाहिए। इससे आपको इंफेक्शन हो सकता है।
Credit: istock
स्वास्थ्य विशेषज्ञों की मानें तो यदि आपको कान की सफाई करवानी है तो ईएनटी स्पेशलिस्ट के पास जाएं, उनके पास कान साफ करने लिए उपकरण होते हैं।
Credit: istock
साथ ही ध्यान रहे, रोड पर जो लोग कान से वैक्स निकालने का दावा करते हैं उनसे भी कान साफ करवाना खतरनाक है
Credit: istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स