Feb 6, 2024
वैलेंटाइन डे यानी प्यार के इजहार का दिन। इस दिन और भी ज्यादा खास बनाने के लिए आप कितनी ही तैयारियां करते हैं।
Credit: canva
नई ड्रेस, डेट की प्लानिंग.. बस ये कोशिश रहती है कि ये दिन स्पेशल बन जाए। हालांकि, सिर्फ इतना ही नहीं काफी नहीं है। आपका नूर भी मायने रखता है।
Credit: canva
वैलेंटाइन डे के लिए आपकी अपनी स्किन का ऐसा ध्यान रखना होगा कि उस खास दिन पर आपके ग्लो के आगे गुलाब भी बेनूर नजर आए। वैसे यही गुलाब आपकी मदद भी कर सकता है।
Credit: canva
गुलाब की पंखुड़ियों को अच्छे से साफ करके पीस लें और इसका पेस्ट तैयार कर लें। इसके बाद हम जैसा कहते हैं, करते जाइये।
Credit: canva
गुलाब के इस पेस्ट में थोड़ा सा गुलाब जल और शहद मिक्स करें। अब इस पैक को चेहरे पर लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें। आखिर में इसे ठंडे पानी से धो लें।
Credit: canva
गुलाब के पेस्ट में चंदन का पाउडर मिक्स करके भी पैक बनाया जा सकता है। इसके लिए गुलाब के पेस्ट में चंदन पाउडर और थोड़ा सा कच्चा दूध मिक्स करना है और चेहरे पर लगा लेना है।
Credit: canva
गुलाब के पेस्ट में एलोवेरा जेल मिक्स करने से भी बेहतरीन रिजल्ट्स मिलते हैं। इसे चेहरे पर 15 से 20 मिनट रखकर धो लें। ऐसा करने से स्किन टाइटनिंग होने के साथ टेक्सचर भी अच्छा होता है।
Credit: canva
गुलाब के पेस्ट में दही मिक्स करके इस पैक को चेहरे पर लगाया जाए तो स्किन टोन लाइट होती है। दही आपके चेहरे पर ब्लीच का काम करता है।
Credit: canva
अगर आपको दही से एलर्जी है तो आप गुलाब के पेस्ट में नारियल का दूध मिलाकर भी चेहरे पर लगा सकते हैं। इससे आपके चेहरे पर गजब का ग्लो आएगा।
Credit: canva
Thanks For Reading!