Feb 6, 2024

तुलसी में मिलाकर लगा ली ये सफेद चीज, घुटनों तक लंबे होंगे बाल

Srishti

बाल की समस्या

बाल झड़ना, दो मुंहे बाल होना, बालों का पतला होना- तकरीबन हर युवती के साथ होने वाली ये आम समस्या है। इससे निपटने के लिए कुछ लोग महंगे प्रोडक्ट्स का सहारा भी लेते हैं।

Credit: canva

घरेलू उपाय

वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो पहले घरेलू नुस्खे आजमाना पसंद करते हैं। आज हम आपके लिए एक ऐसा ही शानदार उपाय लेकर आए हैं, जिससे आप घर बैठे बालों को घना और मजबूत बना सकते हैं।

Credit: canva

तुलसी के फायदे

तुलसी सिर्फ स्वास्थ के लिए ही नहीं, बालों के लिए भी अमृत है। अब आपकी बारी है कि आप इसमें एक जादुई सफेद चीज मिलाकर इसका असली करिश्मा देखें।

Credit: canva

कैसें बनाएं तेल

इसके लिए सबसे पहले तुलसी के कुछ पत्ते लेने हैं इन्हें कम धूप में सुखा लेना है। पत्ते सुखने से पहले उन्हें धोना बिल्कुल भी न भूलें।

Credit: canva

डायबिटीज का रामबाण उपाय

नारियल तेल और आंवला

अब एक बाउल में नारियल तेल डालें और उसमें सूखे हुए तुलसी के पत्ते और आंवले का पाउडर डालकर मिक्स करें।

Credit: canva

तेल को उबालें

इस मिश्रण को अब हल्के आंच पर उबाल लेना है। जब ये उबला हुआ तेल ठंडा हो जाए तो इसे एक साफ कंटेनर में निकालकर रख लें।

Credit: canva

करें मालिश

अब आपको इसी तेल से रोजाना मालिश करनी है। इससे आपके हेयरफॉल की समस्या 70-80% कम हो जाएगी।

Credit: canva

नारियल की मलाई

इस तेल को बनाने का एक दूसरा तरीका है कि तुलसी के पत्तों को अच्छे से धोकर सूखा लें और फिर इसमें नारियल की मलाई मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें।

Credit: canva

डैंड्रफ की छुट्टी

जब आप मलाई और तुलसी के पेस्ट को बालों पर लगाएंगे तो न सिर्फ आपके बाल सिल्की होंगे बल्कि डैंड्रफ का भी नामोनिशान मिट जाएगा।

Credit: canva

Thanks For Reading!

Next: R अक्षर से क्यूट बेबी गर्ल के लिए ये हैं बेस्ट नेम

Find out More