Feb 6, 2024
बाल झड़ना, दो मुंहे बाल होना, बालों का पतला होना- तकरीबन हर युवती के साथ होने वाली ये आम समस्या है। इससे निपटने के लिए कुछ लोग महंगे प्रोडक्ट्स का सहारा भी लेते हैं।
Credit: canva
वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो पहले घरेलू नुस्खे आजमाना पसंद करते हैं। आज हम आपके लिए एक ऐसा ही शानदार उपाय लेकर आए हैं, जिससे आप घर बैठे बालों को घना और मजबूत बना सकते हैं।
Credit: canva
तुलसी सिर्फ स्वास्थ के लिए ही नहीं, बालों के लिए भी अमृत है। अब आपकी बारी है कि आप इसमें एक जादुई सफेद चीज मिलाकर इसका असली करिश्मा देखें।
Credit: canva
इसके लिए सबसे पहले तुलसी के कुछ पत्ते लेने हैं इन्हें कम धूप में सुखा लेना है। पत्ते सुखने से पहले उन्हें धोना बिल्कुल भी न भूलें।
Credit: canva
अब एक बाउल में नारियल तेल डालें और उसमें सूखे हुए तुलसी के पत्ते और आंवले का पाउडर डालकर मिक्स करें।
Credit: canva
इस मिश्रण को अब हल्के आंच पर उबाल लेना है। जब ये उबला हुआ तेल ठंडा हो जाए तो इसे एक साफ कंटेनर में निकालकर रख लें।
Credit: canva
अब आपको इसी तेल से रोजाना मालिश करनी है। इससे आपके हेयरफॉल की समस्या 70-80% कम हो जाएगी।
Credit: canva
इस तेल को बनाने का एक दूसरा तरीका है कि तुलसी के पत्तों को अच्छे से धोकर सूखा लें और फिर इसमें नारियल की मलाई मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें।
Credit: canva
जब आप मलाई और तुलसी के पेस्ट को बालों पर लगाएंगे तो न सिर्फ आपके बाल सिल्की होंगे बल्कि डैंड्रफ का भी नामोनिशान मिट जाएगा।
Credit: canva
Thanks For Reading!