Mar 3, 2024

शाही लहंगे में दीपिका, अनंत-राधिका की पार्टी में मस्तानी बन कहर ढाती नजर आईं रणवीर की बेगम

Srishti

सुर्खियों में दीपिका

दीपिका पादुकोण ने हाल ही में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग पार्टी में कुछ इस अंदाज में सुर्खियां बटोरी हैं।

Credit: instagram

Shiva Temples in India

मॉम टू बी

'मॉम टू बी' दीपिका के इस शादी अंदाज को जिसने भी देखा, उसकी निगाहें बस थम सी गईं।

Credit: instagram

शाहरुख-सलमान का लुक

रॉयल अंदाज

दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर भी इस लुक की तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वो बेहद रॉयल अंदाज में पोज देती नजर आ रही हैं।

Credit: instagram

Anant Ambani Weight Gain

एलिगेंट लुक

दीपिका पादुकोण ने अपने इस एलिगेंट लुक को झुमकों और नेकपीस के साथ एक्सेसराइज किया है।

Credit: instagram

Odisha Temples PKG

गोल्डेन लहंगा

गोल्डन ब्लाउड, ब्लैक एंड गोल्डन लहंगा और मैचिंग दुपट्टे के साथ दीपिका पादुकोण ने कैमरे पर कई सारे किलर पोज दिए।

Credit: instagram

ग्लॉसी मेकअप

ग्लॉसी मेकअप के साथ मैच करते हुए दीपिका ने इस दौरान अपने बालों को एक चोटी में बांधा था, जो उन पर काफी जच रही थी।

Credit: instagram

ऑल व्हाइट लुक

इससे पहले दीपिका अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में ऑल व्हाइट लुक में कहर ढाती नजर आईं, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया।

Credit: instagram

डे वन का लुक

प्री-वेडिंग के डे वन पर दीपिका अपने सईयां जी यानी रणवीर सिंह के साथ काले-सफेद आउटफिट में थीं।

Credit: instagram

सईयां संग ट्विनिंग

हसबैंड-वाइफ इस ब्लैक आउटफिट में ट्विनिंग कर रहे थें। वहीं, इन दोनों के रॉयल लुक्स खूब चर्चा बटोर रहे हैं।

Credit: instagram

Thanks For Reading!

Next: 'मेरे लिए वह शख्स तो..', जानिए क्या होता है जब किसी से नाराज हो जाती हैं जया किशोरी

Find out More