Oct 4, 2023

ड्राई फ्रूट से बनती है देश की बेस्ट व्हिस्की, इस देसी चीज का भी किया जाता है प्रयोग

रितु राज

दुनिया की बेस्ट व्हिस्की

इंद्री सिंगल मॉल्ट इंडियन व्हिस्की दुनिया की सबसे बेस्ट व्हिस्की है।

Credit: Instagram

व्हिस्की ऑफ द वर्ल्ड अवार्ड्स

साल 2023 में व्हिस्की ऑफ द वर्ल्ड अवार्ड्स ने इस बार इंद्री को इस खिताब से नवाजा है।

Credit: Instagram

डबल गोल्ड अवार्ड

इस व्हिस्की को बेस्ट इन शो, डबल गोल्ड अवार्ड से नवाजा गया है।

Credit: Instagram

कीमत

कीमत की बात करें तो भारत में शराब अलग अलग राज्यों में अलग अलग कीमतों पर बिकती है। इंद्री सिंगल मॉल्ट इंडियन व्हिस्की को अगर आप उत्तर प्रदेश में खरीददते हैं तो ये आपको 3100 रुपये के आस पास मिलेगी।

Credit: Instagram

महाराष्ट्र में इतने की है व्हिस्की

जबकि महाराष्ट्र में इस व्हिस्की की कीमत 5100 रुपये है।

Credit: Instagram

19 राज्यों और 17 देशों में उपलब्ध

फिलहाल ये शराब भारत के 19 राज्यों और दुनिया के 17 देशों में उपलब्ध है।

Credit: Instagram

14 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार

इस व्हिस्की को लॉन्च हुए अभी मात्र दो साल ही हुए हैं और इसने 14 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार अपने नाम कर लिया है।

Credit: Instagram

कैसे बनती है ये व्हिस्की

इस व्हिस्की को तांबे के बर्तन में तैयार किया जाता है जिसमें ड्राई फ्रूट्स,खास तरह के मसाले और चॉकलेट का इस्तेमाल किया जाता है।

Credit: Instagram

Piccadily Distilleries बनाती है इंद्री

बता दें कि हरियाणा के गुरुग्राम में स्थित Piccadily Distilleries द्वारा बनाई जाने वाली इंद्री व्हिस्की ने साल 2021 में ट्रिपल-बैरल मॉल्ट व्हिस्की के साथ शुरुआत की थी।

Credit: Instagram

Thanks For Reading!

Next: पीले दांतों पर घिस लें इस सब्जी का छिलका, कुछ दिन में मोतियों से होंगे Teeth

Find out More