Oct 03, 2023
पीले दांतों पर घिस लें इस सब्जी का छिलका, कुछ दिन में मोतियों से होंगे Teeth
मेधा चावला
हंसते समय आपके पीले दांत दूसरों को नजर आएं तो खूबसूरती पर दाग समान हैं।
Credit: Canva
दांत अगर सफेद और साफ होंगे तो आपकी पर्सनैलिटी और चमक जाएगी।
Credit: Canva
पीले दांतों को घर पर चमकाने के लिए एक आम सब्जी के छिलके का इस्तेमाल करें।
Credit: Canva
हम बात कर रहे हैं नींबू के छिलके की जिसके सफेद हिस्से से दांत साफ हो सकते हैं।
Credit: Canva
You may also like
शीशे की तरह चमकेंगी घर की टाइल्स, दीवाली...
Apple घड़ी बनाने वाले खुद क्यों नहीं पहन...
रस निकालने के बाद बचे नींबू के छिलके पर थोड़ा सेंधा नमक डालकर दांतों पर रगड़ें।
Credit: Canva
दो से तीन मिनट बाद अच्छी तरह साफ पानी से कुल्ला कर लें।
Credit: Canva
चाहें तो थोड़ा सा बेकिंग सोडा भी मिला सकते हैं। इससे भी दांत साफ होंगे।
Credit: Canva
नींबू के छिलके का पीला हिस्सा यूज न करें। इसमें एसिड ज्यादा होता है।
Credit: Canva
हफ्ते में ये उपाय दो बार आजमाएं। ज्यादा प्रयोग से दांत खराब हो सकते हैं।
Credit: Canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: शीशे की तरह चमकेंगी घर की टाइल्स, दीवाली की सफाई के लिए रखें बस 50 रुपये का बजट
ऐसी और स्टोरीज देखें