Oct 3, 2023

पीले दांतों पर घिस लें इस सब्जी का छिलका, कुछ दिन में मोतियों से होंगे Teeth

मेधा चावला

हंसते समय आपके पीले दांत दूसरों को नजर आएं तो खूबसूरती पर दाग समान हैं।

Credit: Canva

दांत अगर सफेद और साफ होंगे तो आपकी पर्सनैलिटी और चमक जाएगी।

Credit: Canva

पीले दांतों को घर पर चमकाने के लिए एक आम सब्जी के छिलके का इस्तेमाल करें।

Credit: Canva

हम बात कर रहे हैं नींबू के छिलके की जिसके सफेद हिस्से से दांत साफ हो सकते हैं।

Credit: Canva

रस निकालने के बाद बचे नींबू के छिलके पर थोड़ा सेंधा नमक डालकर दांतों पर रगड़ें।

Credit: Canva

दो से तीन मिनट बाद अच्छी तरह साफ पानी से कुल्ला कर लें।

Credit: Canva

चाहें तो थोड़ा सा बेकिंग सोडा भी मिला सकते हैं। इससे भी दांत साफ होंगे।

Credit: Canva

नींबू के छिलके का पीला हिस्सा यूज न करें। इसमें एसिड ज्यादा होता है।

Credit: Canva

हफ्ते में ये उपाय दो बार आजमाएं। ज्यादा प्रयोग से दांत खराब हो सकते हैं।

Credit: Canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: शीशे की तरह चमकेंगी घर की टाइल्स, दीवाली की सफाई के लिए रखें बस 50 रुपये का बजट

ऐसी और स्टोरीज देखें