मई में घूमने के लिए बेस्ट हैं ये जगहें, खर्चा भी होगा कम
कुलदीप राघव
गर्मी का मौसम है मई
मई गर्मी का मौसम है और इसी के साथ छुट्टी का भी। मई में स्कूलों में समर वेकेशन होते हैं। ऐसे में घूमने के लिए ठंडी जगहों का चुनाव करें।
Credit: iStock
चेरापूंजी
मेघालय में बसा चेरापूंजी शहर प्रकृति की गोद में है। यहां छुट्टियां बिताकर आप रिलैक्स हो सकते हैं।
Credit: iStock
खास है चेरापूंजी
चेरांपूजी जाने के लिए आपको मॉनसून का इंतजार करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि यहां हर समय बारिश का मौसम रहता है।
Credit: iStock
मनाली
हिमाचल प्रदेश का मनाली ऐसा डेस्टिनेशन है जहां जाकर आप खुद को प्रकृति के काफी करीब पाते हैं।
Credit: iStock
दार्जिलिंग
गर्मियों में दार्जिलिंग का मौसम हल्का ठंडा और सुहाना होता है। इस मौसम में आप दार्जिलिंग में सुकून भरी छुट्टियां बिता सकते हैं।
Credit: iStock
ऊटी
हरियाली और सुहावने मौसम से लदी ऊटी को 'हिल स्टेशनों की रानी' कहा जाता है। ऊटी, नीलगिरि पहाड़ियों में बसा एक सुरम्य हिल स्टेशन, अपनी असली प्राकृतिक सुंदरता के लिए प्रसिद्ध है।
Credit: iStock
औली
उत्तराखंड का औली बेहद खूबसूरत पर्यटन स्थल में से एक है। अगर आप मई महीने में कहीं जाना चाहते हैं तो औली बेस्ट रहेगा।
Credit: iStock
सोनमर्ग
कश्मीर का सोनमर्ग स्वर्ग से कम नहीं है। प्राकृतिक नजारे, पर्वत, नदियों की खूबसूरती आपका मन मोह लेगी।
Credit: iStock
मुन्नार
केरल में मौजूद यह चाय बागान भारत में सबसे ऊंचाई पर स्थित चाय बागान है।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के एंटीलिया की खास बातें, जानें कहां से लिया गया नाम