मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के एंटीलिया की खास बातें, जानें कहां से लिया गया नाम

कुलदीप राघव

May 3, 2023

एशिया के सबसे धनवान शख्स

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी एक बार फिर एशिया के सबसे धनवान शख्स बन गए हैं।

Credit: Instagram/BCCL

इतनी है संपत्ति

फोर्ब्स बिलेनियर लिस्ट में 65 साल के मुकेश अंबानी 83.4 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ 9वें स्थान पर आए हैं।

Credit: Instagram/BCCL

सपनों का घर

मुकेश अंबानी आल्टमाउंट रोड पर एंटीलिया हाउस में निवास करते हैं। अंबानी परिवार का घर एंटीलिया किसी सपने के घर से कम नहीं है।

Credit: Instagram/BCCL

एंटीलिया की कीमत

मुकेश अंबानी के घर की कीमत 15,000 करोड़ रुपए आंकी गई है। HT की रिपोर्ट में इसका दावा किया गया है।

Credit: Instagram/BCCL

इसलिए नाम रखा गया एंटीलिया

अटलांटिक महासागर के एक पौराणिक द्वीप के नाम पर इसका नाम “एंटीलिया” रखा गया है।

Credit: Instagram/BCCL

बनने में खर्चा

इसे बनाने में करीब 11,000 करोड़ रुपये का खर्च आया था। इसका निर्माण 2006 में शुरू हुआ और 2010 में पूरा हुआ।

Credit: Instagram/BCCL

ये हैं सुविधाएं

4,00,000 वर्ग फुट में फैले इस घर में 27 मंजिलें हैं जिनमें तीन फ्लोर पर हेलीपैड की सुविधा, छह फ्लोर पर कार पार्किंग, हैंगिंग गार्डन की तीन मंजिलें, मंदिर, निजी सिनेमाघर, स्पा, आइसक्रीम पार्लर है।

Credit: Instagram/BCCL

छह मंजिल कार पार्किंग

घर की छह मंजिलें पार्किंग के लिए अलग रखी गई हैं और यहां एक साथ कुल 168 कार पार्क की जा सकती हैं।

Credit: Instagram/BCCL

ऐसा है मेन एरिया

मेन एरिया में एक खूबसूरत क्रिस्टल की झूमर पीली रंग की एलईडी लाइट लगी है और दीवार पर धीरूभाई अंबानी की एक पेंटिंग लगी हुई है। पूरे घर की डिजाइन में दो थीम - सूर्य और कमल का इस्तेमाल किया गया है। ​

Credit: Instagram/BCCL

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इन फूलों में छिपा है खूबसूरती का राज, एक्ट्रेस भी करती हैं इनके तेल का इस्तेमाल

ऐसी और स्टोरीज देखें