Apr 26, 2024
अवनि बागरोलागर्मियों के मौसम में कुर्ती पहनना काफी कम्फर्टेबल हो सकता है, ऐसे में फैट गर्ल्स इन दो तरह की कुर्तियों में स्लिम और सुंदर लग सकती हैं।
Credit: Instagram
हैवी फ्लेयर वाली अनारकली कुर्ती में फिगर बहुत ही अच्छा दिखता है, आप भी गर्मियों के मौसम में ऐसी कुर्ती को कंट्रास्ट दुपट्टे के साथ स्टाइल कर सकती हैं।
Credit: Instagram
अनारकली कुर्तियों में गर्ल्स पतली लगती हैं, आप भी ऐसा सिंपल सा डीप वी नेक का सूट पहन कातिल लुक फ्लॉन्ट कर सकती हैं।
Credit: Instagram
स्कूप नेक वाली अनारकली कुर्ती में भी फिजिक अच्छा लगता है।
Credit: Instagram
फ्लोरल प्रिंट वाला ये ऑर्गेंजा अनारकली सूट भी बेहद खूबसूरत है। गर्मियों में आप इसे लेगिंग या प्लाजे के साथ स्टाइल करें।
Credit: Instagram
पर्पल रंग की बोट नेक स्ट्रेट ए लाइन पैटर्न की कुर्तियों में भी फिगर बढ़िया लगता है।
Credit: Instagram
ए लाइन पैटर्न की ही ऐसी शॉर्ट कुर्तियां भी गर्मियों के लिए बेस्ट हैं।
Credit: Instagram
सूट में पतली लगना चाहती हैं, तो ऐसे प्लाजो के साथ वाली कुर्ती का भी कोई जवाब नहीं।
Credit: Instagram
ए लाइन पैटर्न की स्ट्रेट कुर्तियों में गर्ल्स कमाल लगती हैं। ये जरी गोटा वर्क की कुर्ती का भी बेशक कोई जवाब नहीं।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स