Mar 18, 2023

BY: अवनि बागरोला

गर्ल्स डेट पर ट्राई करें सेलेब्स के ये Western Looks, बॉयफ्रेंड/पति हो जाएंगे फिदा​

ब्लैक बॉडीफिट ड्रेस

डेट नाइट के लिए गर्ल्स जान्हवी कपूर की ये ब्लैक बॉडीफिट ड्रेस ट्राई कर सकती हैं। सेक्सी लुक वाली राउंड नेक ड्रेस के साथ आप भी जान्हवी की तरह ही स्लीक बन बना सकती हैं।

Credit: Instagram

स्कर्ट टॉप लुक

ब्रंच या लंच डेट पर गर्ल्स अनन्या पांडे जैसी मल्टीकलर मिनी स्कर्ट को स्टाइलिश वाइट शर्ट के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

Credit: Instagram

साटन ड्रेस

क्लासी लुक वाली कृति सेनन की ये ब्लू हॉल्टर नेक साटन ड्रेस बहुत ही अट्रैक्टिव लग रही है। गर्ल्स डेट नाइट पर ये आउटफिट मेसी बन के साथ पहनेंगी, तो बहुत ही प्यारा लुक आएगा।

Credit: Instagram

वाइट ट्यूब ड्रेस

सेक्सी लुक के लिए यंग गर्ल्स ये वाइट स्ट्रैप लेस ट्यूब ड्रेस स्टाइल कर सकती हैं। परफेक्ट लुक के लिए आप इस ड्रेस को हील्स या बूट्स के साथ कैरी कर सकती हैं।

Credit: Instagram

रेड ड्रेस

वूलन पैटर्न की ये ड्रेस भी डेट पर बेहतरीन लुक देगी। डेट पर गर्ल्स ये रेड स्कर्ट टॉप वाली ड्रेस को न्युड मेकअप के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

Credit: Instagram

पिंक ड्रेस

जन्नत जुबैर की ये ऑफ शोल्डर पिंक ड्रेस बहुत प्यारी चॉइस है। न्यूड मेकअप के साथ ये स्टाइलिश ड्रेस और अच्छी लगेगी।

Credit: Instagram

बॉस लेडी लुक

क्रीम शेड का ये स्कर्ट और ब्लेजर वाला बॉसी ड्रेस बहुत प्यारा लग रहा है। गर्ल्स डेट पर इसे रेड के बजाय किसी भी रंग के टॉप के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

Credit: Instagram

पोल्का डॉट ड्रेस

क्यूट लुक के लिए आप लंच डेट पर पोल्का डॉट वाली ये क्यूट पिंक ड्रेस पहन सकती हैं। इस ड्रेस के साथ बन या पोनी भी अच्छी लगेगी।

Credit: Instagram

मिनी बॉडीफिट ड्रेस

डेट पर शॉर्ट ड्रेसेस अच्छी लगती हैं, गर्ल्स सुहाना खान जैसी बॉडीफिट ड्रेस ट्राई कर सकती हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​सूट-साड़ी के साथ बढ़िया लगेंगी अनुपमा की ये Hairstyles, लेडीज जरूर करें ट्राई

ऐसी और स्टोरीज देखें