Mar 18, 2023

BY: अवनि बागरोला

सूट-साड़ी के साथ बढ़िया लगेंगी अनुपमा की ये Hairstyles, लेडीज जरूर करें ट्राई

मिडिल पार्टीशन ट्विस्ट हेयरस्टाइल

साड़ी के साथ अनुपमा की ये मिडिल पार्टीशन वाली हेयरस्टाइल बेस्ट रहेगी। रूपाली गांगुली ने बीच की मांग के साथ बालों को दोनों तरफ से ट्विस्ट किया है। आप ये हेयरस्टाइल सूट या लहंगे के साथ भी बना सकती हैं।

Credit: Instagram

सॉफ्ट कर्ल्स हेयरस्टाइल

एलिगेंट एथनिक वियर के साथ रूपाली गांगुली ने साइ़ड पार्टीशन में हल्के कर्ल्स किए हैं। लंबे खुले बालों वाली ये हेयरस्टाइल सूट के साथ बहुत अच्छी लग रही है।

Credit: Instagram

स्ट्रेट हेयर हेयरस्टाइल

साड़ी, लहंगे के साथ खुले स्ट्रेट बाल बहुत ही बेहतरीन लुक देते हैं। रूपाली गांगुली ने साइड पार्टीशन किया है, आप मिडिल पार्टीशन के साथ भी ये हेयरस्टाइल बना सकती हैं।

Credit: Instagram

पफ हेयरस्टाइल

ट्रेडिशनल साड़ी के साथ रूपाली गांगुली की ये पफ वाली हेयरस्टाइल बेहतरीन लुक दे रही है। ओपन हेयर्स के साथ आप पफ में एक पोनी भी बना सकती हैं।

Credit: Instagram

हाल्फ अपडू हेयरस्टाइल

इंडो-वेस्टर्न आउटफिट के साथ ये मॉर्डन लुक वाला हाल्फ अपडू हेयरस्टाइल बहुत ही प्यारा लग रहा है। लेडीज के साथ साथ गर्ल्स पर भी ये हेयरस्टाइल बहुत अच्छी लगती है।

Credit: Instagram

ब्रेड्स हेयरस्टाइल

छोटी छोटी ब्रेड्स वाली ये हेयरस्टाइल साड़ी के साथ बहुत शानदार लग रही है। रूपाली ने चोटी बनाकर बालों को पीछे पिन अप किया है, आप खुले भी रख सकती हैं।

Credit: Instagram

बन हेयरस्टाइल

रॉयल लुक के लिए साड़ी के साथ सिंपल बन बहुत अच्छा लगता है। रूपाली ने लो बन बनाया है, आप मेसी बन या मडिल/साइ़ड पार्टीशन करके स्लीक बन भी बना सकती हैं।

Credit: Instagram

ब्रेडेड पोनीटेल हेयरस्टाइल

देसी लुक के साथ क्लासिक अनुपमा वाली ब्रेडेड पोनीटेल हेयरस्टाइल बेस्ट लगेगी। रूपाली गागुंली ने मिडिल पार्टीशन और हल्के पफ के साथ ये हेयरस्टाइल बनाई है।

Credit: Instagram

पोनीटेल हेयरस्टाइल

सिंपल स्टाइलिश लुक के लिए पोनीटेल हेयरस्टाइल बढ़िया ऑप्शन है। आप पोनीटेल को कर्ली बालों के साथ साथ स्ट्रेट हेयर्स के साथ भी बना सकती हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ANANYA PANDAY के देसी लुक्स, शादी-संगीत के लिए गर्ल्स देखें लेटेस्ट एथनिक कलेक्शन

ऐसी और स्टोरीज देखें