Jan 23, 2024
गणतंत्र दिवस के मौके पर जब आपकी लाडली बिटिया स्कूल जाने की तैयारी में होगी तब उसे तिरंगा वाला हेयर बैंड पहनाएं। इसे पहनकर आपकी बेटी भी बिल्कुल देश की नन्ही सिपाही लगेगी। ऐसे हेयर बैंड मार्केट में 20 से 50 रूपये में आसानी से मिल जाते हैं।
Credit: canva
तिरंगे वाला कैप पहनकर आपका बच्चा खुद को देश का सैनिक महसूस करेगा। इस तरह की कैप बच्चों को खूब पसंद आती है और बाजार में ये आसानी से 30 से 90 रूपये के बीच मिल जाते हैं।
Credit: canva
तिरंगे वाले बैच तो बच्चे और बड़े, हर जेनेरेशन के लोग लगाना पसंद करते हैं। गणतंत्र दिवस के मौके पर इस तरह के बैच को पहनकर आप स्कूल, कॉलेज और दफ्तर जा सकते हैं। ये बैच मार्केट में 10 रूपये से लेकर 50 रूपये तक मिलते हैं।
Credit: canva
रिपब्लिक डे पर हर घर और हर हाथ में तिरंगा नजर आता है। स्कूल जाते छोटे बच्चे भी अपने हाथों में तिरंगा लेकर गर्व महसूस करते हैं। इस तरह का छोटा तिरंगा झंडा मार्केट में 10 रूपये से लेकर 80 रूपये तक मिल सकता है।
Credit: canva
रिपब्लिक डे के दिन बच्चों के हाथ में हैंड बैंड काफी ज्यादा क्यूट लगता है। ऐसे बैंड्स मार्केट में 20 रूपये से लेकर 100 रूपये तक मिलते हैं।
Credit: canva
अब किसी भी खास मौके पर कलरफुल बलूंस न हो, ये तो संभव नहीं है। गणतंत्र दिवस के सेलिब्रेशन में भी आप अपने घर और दफ्तर को रंगबिरंगे गुब्बारों से सजा सकते हैं। ये आपको 50 से 100 रूपये में मिल जाएंगे।
Credit: canva
रंगबिरंगे दुपट्टे छोटी लड़कियों पर काफी ज्यादा क्यूट लगते हैं। खासतौर से अगर आपकी बेटी का कोई गणतंत्र दिवस स्पेशल डांस परफॉर्मेंस है तो इस तरह के दुपट्टे वो कैरी कर सकती हैं। बाजार में इनकी कीमत 100 रूपये से शुरू होती है।
Credit: canva
अरे भई आपका नन्हा सरदार अगर पगड़ी पहन ले तो क्या खूब लगेगा। रिपब्लिक डे के दिन आप तिरंगे वाली पगड़ी अपने बेटे को पहनाएं और उसे देशभक्त बनाने की तरफ एक कदम और बढ़ाएं। ऐसी पगड़ी बाजार में 100 रूपये में मिल जाती है।
Credit: canva
चुड़ियां तो छोटी बच्चियों से लेकर बड़ी महिलाओं तक, सबपर जचती है। गणतंत्र दिवस के मौके पर आप भी ऐसी खूबसूरत चुड़ियां पहन सकती हैं।
Credit: canva
Thanks For Reading!