Jan 23, 2024
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए बॉलीवुड की ड्रीमगर्ल हेमा मालिनी ने अपने डांस के माध्यम से रामायण का बेहतरीन चित्रण किया था।
Credit: Instagram
डांस ड्रामा में हेमा जी सीता माता के किरदार में बेहद खूबसूरत और राजसी लग रही थीं।
सीता सी सादगी दिखाने के लिए हेमा जी ने बहुत प्यारा नारंगी लिबास धारण किया था। और साथ वाली ज्वेलरी भी बहुत अनोखी थी।
हेमा मालिनी का सीता रूप बेशक ही बहुत दिव्य था, हेमा जी ने नारंगी के साथ गुलाबी रंग की साड़ी को भी बेहतरीन ड्रेप के साथ स्टाइल किया था।
हेमा जी ने पोशाक के साथ कुंदन का हार तो सीसपट्टी के साथ खास मुकुट पहना था।
गुलाबी बनारसी लिबास में हेमा मालिनी साक्षात माता लक्ष्मी जैसी ही नजर आ रही हैं।
कुंदन के महारानी हार और मुकुट के साथ हेमा जी का लाल सफेद बिंदी फूल वाला ट्रेडिशनल मेकअप भी कमाल लग रहा था।
आप इस डिजाइन की बनारसी साड़ी को गोल्डन ब्लाउज संग स्टाइल कर सकते हैं।
सीता जी से पहले हेमा मालिनी राधा रानी अवतार में भी खूब सुंदर लग रही थीं। उनका लहंगा और कंट्रास्ट चोली दुपट्टा बहुत प्यारा है।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स