​करवा चौथ की साड़ी संग खूब जचेंगे ये ब्लाउज, आज ही दें आएं मास्टर जी को नाप

Oct 9, 2023

अवनि बागरोला

बैलून स्लीव्स ब्लाउज

बैलून स्लीव्स वाला ये माधुरी का ब्लाउज आपकी करवा चौथ की लाल साड़ी संग खूब जचेगा।

Credit: Instagram

कॉलर नेक ब्लाउज

कॉलर नेक वाला शिल्पा का ये वेलवेट ब्लाउज भी कुछ कम नहीं है। आप इसे किसी हैवी वर्क की गोल्डन साड़ी के साथ भी फ्लॉन्ट कर सकती हैं।

Credit: Instagram

स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज

नीले कंट्रास्ट का ये स्वीटहार्ट नेक वाला ब्लाउज भी लाल साड़ी पर खूब खिलेगा।

Credit: Instagram

बोट नेक ब्लाउज

शिल्पा शेट्टी का ये स्टाइलिश बोट नेक वाला ब्लाउज गजब का है, रेडी टू वियर साड़ी के साथ ऐसा ब्लाउज बेस्ट रहेगा।

Credit: Instagram

डीप वी नेक ब्लाउज

डीप वी नेक के ऐसे ब्लाउज भी इन दिनों खूब फैशन में हैं।

Credit: Instagram

सिंपल ब्लाउज

सिंपल और बहुत ही सुंदर लुक के लिए ऐश्वर्या का ये काला सिंपल सा ब्लाउज बेहतरीन लुक दे सकता है।

Credit: Instagram

सीक्वेंस ब्लाउज

साटन की साड़ी के साथ सीक्वेंस का कोई डार्क शेड का ब्लाउज खूब कॉम्पलीमेंट करेगा।

Credit: Instagram

बनारसी ब्लाउज

एलिगेंट साड़ी संग आप ऐसा लंबी स्लीव्स वाला बनारसी ब्लाउज खूब फ्लॉन्ट कर सकती हैं।

Credit: Instagram

गोटा पत्ती ब्लाउज

फुल स्लीव्स वाला कैटरीना का ये डीप वी नेक गोटा पत्ती ब्लाउज करवा चौथ पर परफेक्ट रहेगा।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: अंबानी समेत खान-कपूरों के बच्चे हैं खूब संस्कारी, अपने नवाबजादों को भी सिखाएं ये बातें

ऐसी और स्टोरीज देखें