​अंबानी समेत खान-कपूरों के बच्चे हैं खूब संस्कारी, अपने नवाबजादों को भी सिखाएं ये बातें

Oct 8, 2023

अवनि बागरोला

पेरेटिंग टिप्स

बेशक ही बच्चे पालना और बच्चों को सही संस्कार सिखाने से बेहतर कुछ नहीं। हालांकि आज के दौर में बच्चों की परवरिश कैसे करें एक बड़ा सवाल है।

Credit: Instagram

इनसे सीखें

बच्चों को सही संस्कार सिखाने हैं, तो आप बेशक ही अंबानी खानदान से लेकर खान, कपूर परिवारों के बच्चों का उदाहरण ले सकते हैं। जिन्होंने अपने बच्चों को इतना संस्कारी बनाया है।

Credit: Instagram

हमेशा साथ साथ

आपको अपने बच्चों को अंबानी खानदान के सूपतों का उदाहरण देकर जरूर समझाना चाहिए कि वे कैसे हमेशा हंसते खेलते साथ साथ रहते हैं।

Credit: Instagram

बच्चों पर विश्वास करें

शाहरुख खान ने हमेशा ही अपने बच्चों पर पूरा विश्वास किया है। ऐसा करने से ही बच्चे आपसे अपनी हर बात शेयर करेंगे।

Credit: Instagram

काम के साथ घर

ऋषि और नीतू कपूर दोनों ने हमेशा इस बात पर जोर दिया है कि वे काम के साथ बच्चों को भी बराबर समय दें। और उन्हें भी बदले में पढ़ाई-दोस्तों के साथ परिवार की अहमियत समझाएं।

Credit: Instagram

हिम्मत न हारे

अक्सर बच्चे छोटी छोटी बातों को लेकर दुखी हो जाते हैं, दिल छोटा कर लेते हैं। ऐसे में श्रीदेवी ने अपनी दोनों बेटियों को बोल्ड एंड ब्यूटीफुल बनाया है।

Credit: Instagram

इट्स नेवर टू लेट

जिंदगी में बच्चों को ये सिखाना जरूरी है, कुछ भी काम को दिल से करने के लिए इट्स नेवर टू लेट।

Credit: Instagram

सबके बारे में सोचे

श्लोका और दीया मेहता दोनों ही समाज के लिए काम करने में आगे रहती हैं। अपने बच्चों को भी आपको ये बात समझानी चाहिए कि, सिर्फ अपना नहीं बल्कि सबका फायदा देखना चाहिए।

Credit: Instagram

बड़े सपने देखें

अंबानियों ने हमेशा बच्चों को बड़े सपने देखना सिखाया है और साथ ही साथ उन सपनों को पूरा करने के लिए सादगी के साथ मेहनत करना भी।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: बहू की इन अदाओं पर फिदा हुआ अनुपमा का लाडला समर, देखें डिंपी के लुक्स

ऐसी और स्टोरीज देखें