हर बॉलीवुड हसीना की अलमारी में रहती है ये खास साड़ी, आलिया जैसे पहन ली तो लाखों होंगे फिदा

Feb 23, 2024

अवनि बागरोला

टिशू सिल्क साड़ी

काले रंग की साड़ी में अपने आप ही हुस्न चमकने लगता है, ऐसे में ब्लैक टिशू सिल्क की साड़ी पहन ली तो कमाल ही हो जाएगा।

Credit: Instagram

जॉर्जेट साड़ी

सिंपल और सुंदर लुक की जॉर्जेट की काली साड़ी भी हर किसी की अलमारी में होना ही चाहिए। आप भी ऐसी साड़ी संग कैट जैसा बोट नेक सीक्वेंस का ब्लाउज फ्लॉन्ट कर सकती हैं।

Credit: Instagram

सीक्वेंस साड़ी

काले रंग की सीक्वेंस साड़ी का अपना अलग ही जलवा है।

Credit: Instagram

Side effects of Protein Intake

रफल साड़ी

हॉट लुक वाली ये रफल रेडी टू वियर साड़ी भी कुछ कम नहीं है।

Credit: Instagram

वेलवेट साड़ी

आलिया जैसी वेलवेट साड़ी इन दिनों खूब फैशन में है, गोल्डन जरी बूटी वर्क की साड़ी को आप भी ओपन पल्ला में ड्रेप कर सकती हैं।

Credit: Instagram

लहंगा साड़ी

लहंगा स्टाइल की काली साड़ी में सारा कमाल लग रही हैं। गर्ल्स इसे हॉल्टर नेक ब्लाउज संग पहन सकती हैं।

Credit: Instagram

स्लिट साड़ी

मॉडर्न लुक वाली शिल्पा की काली स्लिट वाली साड़ी ड्रेस का भी अपना अलग ही स्टाइल है।

Credit: Instagram

प्लेन साड़ी

गोल्डन जरी वर्क की बॉर्डर वाली दीपिका की ये काली साड़ी और बोट नेक फुल स्लीव्स ब्लाउज बढ़िया लग रहा है।

Credit: Instagram

एम्ब्रॉयडरी साड़ी

काले रंग की थ्रेड एम्ब्रॉयडरी वाली साड़ी और नेट का ब्लाउज भी कुछ कम नहीं लग रहा है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: शादी में देसी बार्बी बनीं टीवी की पार्वती, अदाओं के आगे दीपिका-आलिया भी पानी कम चाय

ऐसी और स्टोरीज देखें