Oct 30, 2023

​आराध्या बच्चन जैसे सुपर सिल्की हो जाएंगे बाल, सिर्फ 15 मिनट के लिए लगा लें ये हेयर पैक

अवनि बागरोला

सादगी, शानदार लाइफस्टाइल, संस्कारों की वजह से अक्सर ही मां-बेटी की ये जोड़ी सुर्खियों में छाई रहती है।

Credit: Instagram

Happy Karwa Chauth Wishes LIVE

आराध्या के दीवाने

ऐश्वर्या के साथ साथ बेटी आराध्या भी खूबसूरती से लेकर कद-काठी और काली घनी चमकती जुल्फें लहराने में मां से कुछ कम नहीं हैं।

Credit: Instagram

आराध्या के बाल

11 साल की आराध्या की लंबी हाइट के साथ उनके बाल और प्यारा सा हेयरस्टाइल फैंस को काफी पसंद आता है। बेशक ही आराध्या के बाल काफी घने और शाईनी हैं।

Credit: Instagram

मां पर गईं

मां ऐश्वर्या की तरह की आराध्या के भी सिल्की बाल हैं, जिनका ऐश्वर्या घर पर ही बहुत अच्छा ख्याल रखतीं हैं।

Credit: Instagram

घरेलू नुस्खे

बेटी के लिए ऐश्वर्या भी बेशक ही केमिकल वाले प्रोडक्ट्स से तौबा ही करती होंगी।

Credit: Instagram

फॉलो करें ये

अगर आप भी आराध्या की तरह ही काले, घने, चमकीले बाल चाहते हैं। तो ये हेयर मास्क आपके लिए एकदम ही बेस्ट साबित हो सकता है।

Credit: Instagram

केला और ऑलिव ऑइल

बालों की हालत दुरुस्त करने के लिए केले और ऑलिव ऑयल का हेयर मास्क बेस्ट है। जिसे आप मात्र 15 मिनट लगाकर ही सिल्की बाल पा सकते हैं।

Credit: Instagram

कैसे बनाएं

आपको एक केला और एक चम्मच ऑलिव ऑयल लेना होगा। केले को अच्छे से ब्लैंड कर लें और दोनों चीजों को मिलाकर गाढा पेस्ट बना लें। आप इसमें अंडा भी मिला सकते हैं।

Credit: Instagram

कैसे लगाएं

इस पेस्ट को बालों और स्कैल्प पर उंगलियों से अच्छी तरह मल लें और 15-20 मिनट के बाद अच्छे से धो लें।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: घर आई नन्ही परी के लिए बेस्ट हैं देवियों के ये नाम

ऐसी और स्टोरीज देखें