Oct 16, 2023

​बिग बॉस हाउस में इस पत्नी संग इश्क लड़ाएंगे यूट्यूबर अरमान, लुक्स देख आप भी होंगे फिदा

अवनि बागरोला

दो पत्नी वाले यूट्यूबर अरमान मलिक को बिग बॉस 17 के घर से न्योता आया है। अरमान पहली पत्नी पायल संग बिग बॉस हाउस में जाएंगे।

Credit: Instagram

WORLD CUP LIVE SCORE

धोती शर्ट लुक

फ्यूजन वाला पायल का ये धोती और शर्ट वाला लुक कमाल का लग रहा है। यंग गर्ल्स पर ऐसी स्टाइल वाले कपड़े खूब जचेंगे।

Credit: Instagram

अनारकली सूट

बैंगनी रंग का पायल का ये अनारकली सूट खूब खिल रहा है, आप इसे वाइट लेगिंग संग पहन सकती हैं।

Credit: Instagram

को-ऑर्ड सेट

बोट नेक वाला पायल-कृतिका का ये को ऑर्ड सेट बहुत ही गजब ढा रहा है। आप इन एम्ब्रॉयडरी वाली कुर्तियों के साथ शरारा भी पहन सकती हैं।

Credit: Instagram

प्लाजो कुर्ती

लाल का ये प्लाजो कुर्ती वाला सेट भी पायल पर खूब जम रहा है, करवा चौथ के लिए गोल्ड ज्वेलरी संग ये सूट बेस्ट रहेगा।

Credit: Instagram

लहरिया लहंगा

पायल का ये पीले लहरिए वाला लहंगा और कृतिका की साटन वाली साड़ी अपने आप में बहुत सुंदर लग रही हैं।

Credit: Instagram

चूड़ीदार सूट

कंट्रास्ट शेड का ये चूड़ीदार सूट भी तीज त्योहार पर बेहतरीन लगेगा।

Credit: Instagram

शरारा कुर्ती

गोटा पत्ती वर्क वाला पायल का ये शरारा कुर्ती सेट और ऑर्गेंजा का दुपट्टा भी गजबा ढा रहा है।

Credit: Instagram

मिरर वर्क लहंगा

मिरर वर्क का ये लैवेंडर लहंगा भी अरमान मलिक की बीवीयों पर खूब जच रहा है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: 1000 रुपये में मिलेगा आलिया-कियारा का लहंगा लुक, बस ट्राय करें दिल्ली के ये मार्केट्स

ऐसी और स्टोरीज देखें