Oct 16, 2023
Credit: Instagram
फ्यूजन वाला पायल का ये धोती और शर्ट वाला लुक कमाल का लग रहा है। यंग गर्ल्स पर ऐसी स्टाइल वाले कपड़े खूब जचेंगे।
बैंगनी रंग का पायल का ये अनारकली सूट खूब खिल रहा है, आप इसे वाइट लेगिंग संग पहन सकती हैं।
बोट नेक वाला पायल-कृतिका का ये को ऑर्ड सेट बहुत ही गजब ढा रहा है। आप इन एम्ब्रॉयडरी वाली कुर्तियों के साथ शरारा भी पहन सकती हैं।
लाल का ये प्लाजो कुर्ती वाला सेट भी पायल पर खूब जम रहा है, करवा चौथ के लिए गोल्ड ज्वेलरी संग ये सूट बेस्ट रहेगा।
पायल का ये पीले लहरिए वाला लहंगा और कृतिका की साटन वाली साड़ी अपने आप में बहुत सुंदर लग रही हैं।
कंट्रास्ट शेड का ये चूड़ीदार सूट भी तीज त्योहार पर बेहतरीन लगेगा।
गोटा पत्ती वर्क वाला पायल का ये शरारा कुर्ती सेट और ऑर्गेंजा का दुपट्टा भी गजबा ढा रहा है।
मिरर वर्क का ये लैवेंडर लहंगा भी अरमान मलिक की बीवीयों पर खूब जच रहा है।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स