Jun 10, 2024

'अब तक रुका हुआ हूं वहीं रात रोक के..', इंतजार के ग़म को कम करते हैं ये 10 बेहतरीन शेर

Suneet Singh

माना कि तेरी दीद के क़ाबिल नहीं हूँ मैं, तू मेरा शौक़ देख मिरा इंतिज़ार देख।

- अल्लामा इक़बाल

Credit: Pexels

Kiss करके ही सोते थे चिराग

ये न थी हमारी क़िस्मत कि विसाल-ए-यार होता, अगर और जीते रहते यही इंतिज़ार होता।

- मिर्ज़ा गालिब

Credit: Pexels

इक रात वो गया था जहाँ बात रोक के, अब तक रुका हुआ हूँ वहीं रात रोक के।

- फरहत एहसास

Credit: Pexels

तेरे आने की क्या उमीद मगर, कैसे कह दूँ कि इंतिज़ार नहीं।

- फिराक गोरखपुरी

Credit: Pexels

जान-लेवा थीं ख़्वाहिशें वर्ना, वस्ल से इंतिज़ार अच्छा था।

- जौन एलिया

Credit: Pexels

मुझे ख़बर थी मिरा इंतिज़ार घर में रहा, ये हादसा था कि मैं उम्र भर सफ़र में रहा।

- साकी फारूकी

Credit: Pexels

ग़ज़ब किया तिरे वअ'दे पे ए'तिबार किया, तमाम रात क़यामत का इंतिज़ार किया।

- दाग देहलवी

Credit: Pexels

वो न आएगा हमें मालूम था इस शाम भी, इंतिज़ार उस का मगर कुछ सोच कर करते रहे।

- परवीन शाकिर

Credit: Pexels

ये कैसा नश्शा है मैं किस अजब ख़ुमार में हूं, तू आ के जा भी चुका है मैं इंतिज़ार में हूं।

- मुनीर नियाजी

Credit: Pexels

न कोई वा'दा न कोई यक़ीं न कोई उमीद, मगर हमें तो तिरा इंतिज़ार करना था।

- फिराक गोरखपुरी

Credit: Pexels

Thanks For Reading!

Next: ईद पर ही पक्का हो जाएगा निकाह, जब पहनेंगी मावरा होकेन जैसे पाकिस्तानी सूट

Find out More