​Short Hair वाली गर्ल्स पर खूब जचेंगी ये Hairstyles, पार्टीज में करें ट्राई

अवनि बागरोला

Mar 12, 2023

मेसी बन (Messy Bun)

छोटे बालों पर इस तरह का बन बहुत प्यारा लुक देगा। आप ये हेयरस्टाइल वेस्टर्न और इंडियन दोनों ही तरह की आउटफिट्स के साथ बना सकती हैं।

Credit: Istock

हाल्फ अपडू (Half Updo)

कोई भी कैजुअल या स्टाइलिश ड्रेस के साथ ऐसा फंकी हेयरस्टाइल खूब जचेगा। आप ये हेयरस्टाइल मिडिल या साइड वाला पार्टीशन करके भी बना सकती हैं।

Credit: Istock

नॉट हेयरस्टाइल (Knot hairstyle)

कर्ली और स्ट्रेट दोनों तरह के बालों पर ये क्लासी नॉट वाली हेयरस्टाइल अच्छी लगेगी। इस आसान सी हेयरस्टाइल को आप क्लिप की मदद से अटैच भी कर सकती हैं।

Credit: Istock

स्लीक लो बन (Sleek Low Bun)

सिंपल और क्लासिक स्लीक लो बन शॉर्ट हेयर्स पर बहुत जचता है। गर्ल्स इसे पिन या रबरबैंड से अटैच कर सकती हैं।

Credit: Istock

डच ब्रेड (Dutch braid)

छोटे बालों के साथ भी आप ब्रेड्स वाली शानदार हेयरस्टाइल बना सकती हैं। वेस्टर्न कपड़ो के साथ एसी गुथी हुई चोटियां बेहद प्यारी लगेंगी।

Credit: Istock

रोल्ड अपडू (Rolled Updo)

शॉर्ट हेयर्स के साथ आसान सी हेयरस्टाइल भी बढ़िया लगेगी, आप किसी मिनी वेस्टर्न आउटफिट पर ऐसे बालों को रोल करने वाली हेयरस्टाइल बना सकती हैं।

Credit: Istock

बैक स्पेस बन (Back Space Bun)

फंकी स्टाइलिश लुक के लिए छोटे हेयर्स वाली लड़कियां ये बैक स्पेस बन वाला हेयरस्टाइल बना सकती हैं।

Credit: Istock

फाउंटेन पोनीटेल (Fountain Ponytail)

ट्रेंडी लुक वाली ये फाउंटेन पोनीटेल मस्ट ट्राई हेयरस्टाइल है। आप इस हेयरस्टाइल को सूट और लहंगे पर भी बना सकती हैं, अटपटा नहीं लगेगा।

Credit: Istock

पोनीटेल (Ponytail)

एलिगेंट पोनीटेल हेयरस्टाइल हर अटायर में चार चांद लगा देती है। आप इस हेयरस्टाइल को मिडिल या साइड पार्टीशन करके भी बना सकते हैं। पफ के साथ भी ये पोनीटेल काफी अच्छी लगेगी।

Credit: Istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: होठों के ऊपर के बाल इन तरीकों से हटाएं

ऐसी और स्टोरीज देखें