Mar 12, 2023

​होठों के ऊपर के बाल इन तरीकों से हटाएं​

अवनि बागरोला

हल्दी, दही और बेसन का पेस्ट

घर पर होठों के ऊपर के बाल हटाने के लिए आप घर पर हल्दी, बेसन और दही का शानदार पेस्ट बनाकर यूज कर सकती हैं। ये चिपचिपा सा मिश्रण 15-20 तक होठों के ऊपर लगा कर रखें, फिर ठंडे पानी से धो लें।

Credit: Istock

चीनी का वैक्स

चेहरे के अनचाहे बाल हटाने के लिए चीनी बेहतरीन विकल्प हो सकती है। आपको एक पैन में बड़ी चम्मच चीनी और नींबू का रस मिलाकर चाशनी बनानी है। और 15 मिनट तक बालों पर वैक्स की तरह लगाना है, और किसी कपड़े की मदद से खींच लेना है।

Credit: Istock

मकई का आटा और दूध

एक चम्मच मकई का आटा और दो चम्मच दूध मिलाकर अच्छा सा गाढा पेस्ट और फिर इसको बाल वाली जगह पर लगाकर स्क्रब जैसे यूज करें।

Credit: Istock

हल्दी और दूध

हल्दी में थोड़ा सा दूध मिलाकर गाढा पेस्ट बना लें और इसे अपर लिप हेयर्स पर अच्छे से लगाकर आधे घंटे के लिए छोड़ दें। पेस्ट सूख जाने के बाद आप इसको ठंडे पानी से रगड़कर धो लें।

Credit: Istock

प्लकिंग

घर पर आप तुरंत अपरलिप्स ठीक करना चाहती हैं, तो प्लकर का इस्तेमाल काफी असरदार हो सकता है। इससे तुरंत की बाल जड़ से अलग हो जाएंगे। हालांकि इस प्रक्रिया में थोड़ा दर्द हो सकता है।

Credit: Istock

वैक्सिंग

अपरलिप्स की वैक्सिंग स्ट्रिप लाकर घर पर आसानी से आप होठों के ऊपर के अनचाहे बाल साफ कर सकती हैं।

Credit: Istock

थ्रेडिंग

अपरलिप्स हटाने के लिए थ्रेडिंग सबसे बेस्ट होती है, आप घर पर इसे सीखकर तुरंत होठों के ऊपर के गंदे दिखने वाले बाल हटा सकती हैं।

Credit: Istock

फेशियल हेयर रेजर

चेहरे के बाल हटाने के लिए आप फेशियल हेयर रिमूवल वाला खास रेजर यूज कर सकती हैं।

Credit: Istock

इलेक्ट्रिक मशीन

अपर लिप के बाल साफ करने के लिए आप बैटरी से चलने वाली फेशियल हेयर रिमूवल की इलेक्ट्रिक मशीन आसानी से इस्तेमाल कर सकती हैं।

Credit: Istock

Thanks For Reading!

Next: HINA KHAN के लहंगा लुक्स, गर्ल्स देखें लेटेस्ट लहंगा कलेक्शन